फॉलो करें

गुवाहाटी के हाजोंगबाड़ी में स्थित विद्या भारती बहुउद्देशीय प्रकल्प चंद्रपुर में शुभारम्भ किया

30 Views

गुवाहाटी के हाजोंगबाड़ी में स्थित विद्या भारती बहुउद्देशीय प्रकल्प चंद्रपुर में विद्या भारती व राइज्ड के माध्यम से आनंद निकेतन ट्रस्ट गुवाहाटी द्वारा निःशुल्क वैक्सीनेशन केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। आनंद निकेतन ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा दत्त, मनोज कलिता, डाॅ. पवन तिवारी, पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति के मंत्री सांचिराम पायेंग, विद्या भारती बहुउद्देशीय प्रकल्प चंद्रपुर के प्रमुख भूषण गोस्वामी, मनोज शर्मा ने केन्द्र का शुभारंभ किया।
मनोज कलिता ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पूर्व में आनंद निकेतन ट्रस्ट द्वारा सहायता साम्रगी, मास्क, सेनिटाइजर का वितरण करने के साथ साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाया था। डाॅ. पवन तिवारी ने कहा कि अधिक से अधिक मात्रा में लोगों का वैक्सीनेशन होना चाहिए। भूषण गोस्वामी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 18 से 45 वर्ष तक के युवा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवा सकते हैं। प्रथम दिन केन्द्र में 190 लोगों का टीकाकरण किया गया। आनंद निकेतन ट्रस्ट, विद्या भारती व राइज्ड के कार्यकर्ताओं के सहयोग से विद्या भारती बहुउद्देशीय प्रकल्प चंद्रपुर के प्रांगण में स्थित शंकरदेव शिशु निकेतन में टीकाकरण केन्द्र की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल