फॉलो करें

गुवाहाटी छोटे पान ब्यवसायी अर्जुन चौरसिया ने लगाई मदद की गुहार

58 Views
 गुवाहाटी: छोटे पान ब्यापारियों को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उसके लिए समाज के सभी घटक हिंदीभाषी संगठन  और व्यापारी संस्था को आगे आकर अपने बंधुओं की सुरक्षा के लिए पहल करने की अपेक्षा है। ज्ञातव्य हो कि उजानबाजार स्थित छोटे पान ब्यवसायी अर्जुन चौरसिया को जो दुकान चला रहा था, न्याय नही मिल सका है। जहां एक और उसकी सारी पूंजी मालिक के हाथ फंस गई है। वही वो अपना निर्वाह करने में त्रस्त है। प्रशासन की और से करवाई की यथा स्थिति स्पष्ठ नही हो पा रही है। व्यापारी न्याय की गुहार लगाए हुए है। पूंजी के आभाव में उसका भरण पोशण मुस्किल हो गया है। अपेक्षा है व्यापारी समाज अपने हितों की रक्षा के लिए आगे आएगा। चौरसिया को अभी तक अब्ददुल अजीज,से उसके बकाये पैसे नही मिले है। धारा 420,427, 506 और 384 के तहत दो लाख का समान डकैती का मुकदमा होने के बावजूद करवाई मैं ढीलापन साफ नजर आ रहा है। एक लाख 60 हज़ार रुपये का बकाया के साथ दुकान के समान की लूट ने अर्जुन की कमर तोड़ दी है। वे सभी सामाजिक संगठनो, हितेषियों से मदद की गुहार लगा रहा है। अपेक्षा है समाज उनकी पीड़ा को समझे और त्वरित करवाई कर उसे न्याय दिलवाए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल