फॉलो करें

चाय जनजाति कल्याण समिति ने बागान वासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की

117 Views
प्रे. स. हाइलाकांदी, 12 जून: बराक घाटी के चाय बागानों के उन्नति के बिषय में चाय जनजाति कल्याण समिति की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। समिति के सभापति ने सबसे पहले करोना वैक्सिन के बिषय में बराक घाटी के हर चाय बागानबासी के प्रति निबेदन किया की करोना वैक्सिन लिया जाए और अपने परिवार और आसपास के सभी लोगों को लेने के लिए तैयार किया जाय। सरकार द्वारा हर चाय बागान में करोना वैक्सिन कैम्प लगाए गए हैं, और साथ ही साथ एस,ओ,पि हर किसी को मान के चलने के लिए अपील किया। उसके बाद, चाय बागानों की अनेक समस्याओं के उपर नजर डाली गई, उसमें जमीन का पट्टा जल्द ही दिया जाय, बराक घाटी की चाय श्रमिकों की और ब्रम्हपुत्र के चाय श्रमिकों की मजदूरी (हजिरा) में समानता होनी चाहिए। उसके बाद बागानबासी शिक्षित युवाओं, युवतियों को रोजगार के लिए विशेष छुट दी जाय। बागान के लोग निर्धनता के कारण अपने परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं, इसलिए हर बिषय में चाय बागान के लिए 10 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाय। साथ ही साथ राताबारी, और पाथरकान्दी के बिधायक को प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह चाय बागानबासी के लिए मदद कर रहे हैं ये अतुलनीय है और हमें आशा है कि आगे भी करते रहेंगे। मुन स्वर्णकार के बिरोध में विडियो वायरल करने की तीब्र निन्दा करते हुए कहा कि मुन स्वर्णकार अलगापुर के लोगों के हर सुख दुःख में साथ दे रही है। हमे आशा है कि वे ऐसे ही आगे भी करती रहें और मिलन दास जिस तरह सबका साथ दे रहे हैं, उसके लिए उनको भी धन्यवाद दिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल