फॉलो करें

चाय श्रमिकों की मजदूरी वृद्धि का चा जनजाति कल्याण समिति ने किया स्वागत

39 Views
बीते २८ तारिख को असम सरकार ने जो चाय मजदूरी निर्धारण कमेटी के साथ बैठक करके दैनिक ३८ रूपए की जो तात्कालिक वृद्धि की है, उसका चा जनजाति के नेताओं ने स्वागत किया है । इस बात करते हुए समिति के सभापति मनोज पांडेय ने कहा कि चुनाव से पहले जो ५० रुपए की वृद्धि की गई थी, जिसका केस अभी हाईकोर्ट में लटका हुआ है। चाय बागान मैनेजमेंट के साथ बैठकर समाधान करके उसे ही अगर घोषित किया जाता तो ज्यादा बेहतर होता । पर अभी इस समय वृद्धि का स्वागत करना ही होगा क्योंकि कोविड से मुकाबले में चाय जनजाति के लोग बहुत परेशान हैं। इससे उन्हें थोड़ी राहत होगी ।अब बात है चाय बागान मैनेजमेंट इसे जल्द से जल्द लागू करे ।
सरकार का चुनाव से पहले दिया गया वादा जो ब्रह्मपुत्र और बराक के चाय श्रमिकों की मजदूरी की जो असमानता है उसे जल्द से जल्द दूर करे, यहां के श्रमिक  काम तो कम नहीं करते है या चाय बागान का उत्पादन भी कम नहीं है। जिससे उनकी मजदूरी को कम रखा जाय। हम सरकार से यही अपेक्षा और आह्वान करते है कि वह चाय मजदूर की उपकार के लिए काम करेगी । प्रतिक्रिया देते वक्त उपस्थित थे, बलिराम नुनिया, श्यामसुंदर रविदास, रमेश बड़ाइक, रोशन पांडेय, लखन नायडू, कृष्णमोहन तांती।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल