फॉलो करें

चाय श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल नें बागानों में बैठकें की

103 Views
बराक चाय श्रमिक यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल डोलू चाय बागान नाचघर में डोलू,मैनागढ, लालबाग और मूरलीधर चाय बागान के बागान पंचायत और श्रमिकों के साथ एक बैठक किए।
ग्रीन एयरफील्ड के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद एम ओयू जो 07/03/2022 को हुआ था उसके बाद चाय बागान मालिक पक्ष द्वारा जो वायदे किए गए थे उस बारे में चाय बागान में क्या क्या हुआ है उस का जायजा लिया गया। स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर जो तथ्य मिले वे सकारात्मक नहीं हैं। श्रमिकों के बहुत सारी मांगों को लेकर बागान मैनेजर से मिलकर यूनियन के तरफसे विषयों को उठाया गया। बहुत सारे काम हो रहे हैं बाकी काम किये जाएंगे यह कहकर मैनेजरने वादा किए।
बराक चाय श्रमिक यूनियन के ओरसे सह साधारण सम्पादक रवि नुनिया, सम्पादक बाबुल नारायण कानू, आफिस कर्मी सुरेश बड़ाइक, कार्यकारिणी सदस्य विष्णु बाग्दी, आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य सूरजीत कर्मकार और दूर्गेश कुर्मी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
 नयी कार्यकारिणी बनने के बाद बराक चा श्रमिक युनियन में सेवानिवृत्त लोगों को शामिल किया गया वो लोग निरंतर श्रमिकों के लिए काम कर रहे हैं।  तथा सुबह से देर शाम तक पदाधिकारी एवं कर्मचारी काम कर रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल