फॉलो करें

चिरांग से बन्दुक व हिरन के खाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

214 Views

कोकराझार , 13 फरवरी । 15वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, काजलगाँव की आसूचना शाखा के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुइ थी कि डोंग्सियापारा इलाके मे एक व्यक्ति हस्त निर्मित बन्दुक व हिरन के खाल तस्करी मे संलिप्त है | प्राप्त सूचना के अनुसार श्री डी॰ बी॰ सोनार, कमांडेंट, 15वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, काजलगाँव के दिशा निर्देश के अनुशार दिनांक 13/02/2021 को रात के करीब 3 बजे सीमा चौकी डोंग्सियापारा तथा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट कुकलुंग व बल्लमगुरी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमे निरीक्षक सामान्य वीरेन्द्र कुमार भारतीय सीमा चौकी कमांडर डोंग्सियापारा 15वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व में डोंग्सियापारा इलाके मे विशेष सर्च अभियान चलाया गया I विशेष अभियान के दौरान हस्त निर्मित बन्दुक व हिरन के खाल बरामद किया गया तथा 01 (एक) व्यक्ति को पकड़ा I पकड़े गए व्यक्ति की पहचान फजर अली (36 ) के रूप में किया गए है । और इसके पास से एक हस्त निर्मित बन्दुक ओर एक हिरन के खाल बरामद हुआ है । सामान व व्यक्ति को फारेस्ट रेंज ऑफिस कुकलुंग, में अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया है । बिदित हो कि 15 वी वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार सघन अभियान चलाकर इसी प्रकार की जब्तियां पूर्व में भी की गई है जो सशस्त्र सीमा बल, के ब्यवसायिक कुशलता को दर्शाती है I
गोपाल प्रसाद, कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल