फॉलो करें

छठीं वाहिनी एस एस. बी. ने सीमा क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

45 Views

कोकराझार , 20 मार्च ।सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ हमेशा से ही अपना सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों की मन में देश की प्रति विश्वास जागृत करने के लिए और सीमा क्षेत्रों के रहने वाले लोगों के सुविधा हेतू सामाजिक जनकल्याण कार्य करने का हर संभव प्रयास करता है। जिसके जरिए समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार का जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाया जाता है। इस क्रम में छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के सीमा क्षेत्र के अंर्तगत नाकेदारा शांतिपुर देवश्री उदाल गुडी कोराई बाडी इत्यादि गाव में दिनांक 20/03/2023 को निःशुल्क मानव एवं पशुधन चिकित्सा शिविर लगाया गया।

डॉ० टी. टी. हटजाओ (सी एम ओ / एस.जी.) चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित चिकित्सा शिविर में सीमा चौकी टुकरावस्ती एवं दादगिरी के आस-पास के गावों के लोगों ने लाभ उठाया जिसमें लगभग 179 लोगों को चिकित्सा जांच किया गया और उन्हें मुफ्त में दवाईया भी उपलब्ध करायी गयी। साथ ही साथ डॉ० टी. टी. हटजाओ (सी.एम.ओ / एस. जी.) चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को साफ सफाई रहने के लिए कहा और बीमारियों से बचने का सलाह दिया। वहीं डॉ० जयंतो देवरी कमांडेंट (पशु चिकित्साक) की उपस्थिति में आयोजित किया गया पशु चिकित्सा शिविर का भी ग्रामीणों ने लाभ उठाया जिसमें लगभग 1055 पशुओं का चिकित्सा जांच किया गया और दवाईया भी उपलब्ध कराया गया। जिसकी स्थानीय ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल