फॉलो करें

जिलाभर में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया

47 Views

कठुआ 25 मार्च । जिला कठुआ में होली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व पर सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली पर्व की शुभकामनाए दी। जिला कठुआ की तहसील बिलावर, बसोहली, बनी, हीरानगर और कठुआ में रंगों का त्योहार होली सोमवार को धार्मिक रीति-रिवाजों और पूरे हर्षाल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।

बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी इस त्योहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आये। युवा वर्ग अपने-अपने वाइक पर सवार होकर शहर का चक्कर लगाकर होली मना रहे थे। हर प्रकार के रंगों से सराबोर बच्चे तो खासतौर पर बड़े उत्साहित रहे। बच्चे गली मोहल्लों से गुजरने वालों पर रंग और अबीर-गुलाल की बरसात करते नजर आए। वहीं कठुआ के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीटीएम में काम करने वाले बाहरी राज्यों के लोगों ने भी होली का पर्व अपने रीति-रिवाज अनुसार मनाया। बाहरी राज्यों के लोगों ने इस मौके पर अपनों का गुझिया और अन्य मिष्ठानों से मुंह मीठा करवाया। औद्योगिक क्षेत्र में होली के अवसर पर गाये जाने वाले गीतों की भी इस मौके पर खूब धूम रही। रंग-बिरंगे लोग नाचते-गाते और गली-मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई देते नजर आये। युवाओं ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है और इसी संदेश के साथ कठुआ में हर वर्ग के लोग एक साथ मिलकर इस पर्व को मनाकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल