फॉलो करें

ज्योति प्रसाद अगरवाला के नाम पर समुज्ज्वल भट्टाचार्य ने की राष्ट्रीय पुरस्कार की मांग

74 Views
अखिल असम छात्र संस्था (आसु)दुमदुमा नगर खेल मैैदान में दो दिवसीय केंद्रीय शिल्पी दिवस पालन के उपलक्ष्य में अंतिम दिन के कार्यक्रम में ज्योति प्रसाद अगरवाला की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अखिल असम छात्र संस्था के उपदेष्टा समुज्जवल भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार से मांग की ज्योति प्रसाद अगरवाला के नाम पर राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा करें और असम के विश्वविद्यालय में ज्योति प्रसाद के नाम पर गवेषणा सृष्टि मुल्क अध्ययन के लिए सुविधा प्रदान की मांग की। ज्योति चित्र वन को आधुनिक करने की मांग सरकार से की है। भूपेन हाजरिका सेतु के मॉडल पर अस्थाई सेतु पर अखिल असम छात्र संस्था (आसु) सभापति दीपांकर नाथ ने झंडा उत्तोलन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न जाति जन गोष्टी धर्म के लोगों ने अपने अपने कला संस्कृति का मंच पर प्रदर्शन किया। मोरान चाय जनगोष्टी मिसिंग गोरखा बंगली मारवाड़ी भोजपुरी इत्यादि जन गोष्टी के लोगों ने अपना कला संस्कृति प्रदर्शित किया भोजपुरी समाज के बच्चों ने मिथिलांचल का प्रसिद्ध झिझीया नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लीया इस नृत्य का प्रशिक्षण रीना गुप्ता ज्योति सिंह मंजू गुप्ता मीना गुप्ता सभी ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया था। मारवाड़ी समाज के द्वारा ढाप पर राजस्थानी नृत्य कीया। कोविड-19 चलते जुबीन गर्ग की सांस्कृतिक संध्या का निरस्त करने पर लोगों में मायूसी छा गई स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का लोगों ने लुफ्त उठाया सरकार द्वारा हाल ही में कोविड- विधि मानते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया इस कार्यक्रम में अरुणाचल छात्र संस्था मोरान छात्र संस्था गोरखा छात्र संस्था आदिवासी छात्र संस्था भोजपुरी छात्र संस्था सोनवाल छात्र संस्था जातिवादी युव छात्र परिषद सहित विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधि सभा में उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल