फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित.

68 Views
संदीप अग्रवाल , 27 नवम्बर 21 ,
मेडिका हॉस्पिटल्स , कोलकाता द्वारा रोटरी क्लब ऑफ डिब्रूगढ़ एवं रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डिब्रूगढ़ के सहयोग से एक निःशुल्क गैस्ट्रो एवं लिवर ओपीडी तथा कार्डिएक ओपीडी शिविर का आयोजन कल शहर के चौकीडिंगी अंचल स्थित असम साहित्य सभा के लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ भवन में किया गया |
जिसमें कुल 125 लोगों ने शिविर लाभ उठाया |
मेडिका हॉस्पिटल्स की ओर से ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप कुमार ( डायरेक्टर , कैथलैब ) एवं डॉ प्रशांत देबनाथ ( एसोसिएट कंसलटेंट , गैस्ट्रोएंटोलॉजिस्ट) के साथ डॉ संचिता मजुमदार ( क्लिनिकल कार्डियोलोजिस्ट ) ने शिविर में भाग लेने वालों की स्वास्थ्य जांच की एवं परामर्श प्रदान किया |
 संवाददाता से बातचीत के दौरान मेडिका सुपरस्पेशलिटी के ग्रुप प्रेसिडेंट डॉ सुमित्र भारद्वाज ने बताया कि डिब्रूगढ़ में ये हमारा पहला कैम्प है , अगर इससे अच्छा रिस्पांस मिलता है तो हम आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करते रहेंगे और अगर सम्भव हुआ तो यंहा ह्रदय रोग का इलाज भी किया जाएगा |
मालूम हो कि मेडिका हॉस्पिटल्स, जो आज पूर्वी भारत में सबसे प्रतिष्ठित और अग्रणी हेल्थकेयर चेन में से एक है, ने पिछले 12 वर्षों में पूरे क्षेत्र में कई मल्टीस्पेशियलिटी और सुपरस्पेशलिटी हेल्थकेयर सुविधाओं का निर्माण और प्रबंधन किया है।
मेडिका सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल कोलकाता शहर का जाना माना और बड़ा अस्पताल है,  यहां पर कार्डियक ट्रांसप्लांट , लिवर ट्रांसप्लांट इत्यादि होते रहते हैं,  यह ईस्ट इंडिया का एकमात्र हॉस्पिटल है जहां पर पेनक्रिएटिक ट्रांसप्लांट की भी लाइसेंस है , मेडिका इंटेंसिव केयर ह्रदय ,  किडनी , घुटने रिप्लेसमेंट और ऑर्थोपेडिक सर्जरी न्यूरो सर्जरी के लिए जाना जाता है |
इस शिविर में भाग लेने वाले रोगियों की निःशुल्क ब्लड प्रेशर , ब्लड सुगर एवं ईसीजी ( डॉक्टर के परामर्श पर ) की सुविधा प्रदान की गई |
शिविर में मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सिनियर मैनेजर ( कॉरपोरेट रिलेशन्स ) प्रोबिर चक्रवर्ती , टीटू कुमार शील  सहित रोटरी क्लब ऑफ डिब्रूगढ़ के अध्यक्ष प्रोतुल बोरूआ , सचिव सागर दत्ता , कोषाध्यक्ष रोट्रीयन सीए प्रवीण जैन , निवर्तमान अध्यक्ष रोट्रीयन ऐडवोकेट  समीर तोदी , रोट्रीयन नंदिता तोहबिलदार , रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष ऋषिकेश गोस्वामी , सचिव नफीसा जीनत हाकिम , रुद्राणी बरुआ , वैशाली दे , सुचिस्मिता भट्टाचार्य , मानव मित्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल