फॉलो करें

दुमदुमा अंचल में फिर हाथी मानव संघर्ष में एक किशोरी की मृत्यु से अचल में सनसनी । वन विभाग विफल।

109 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 नवम्बर –तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल के फिलोबाड़ी थाना अंतर्गत बरडूबी चाय बागान में हाथी मानव संघर्ष में पुनः एक किशोरी को अपनी जान गंवानी पड़ी । भोजन की तलाश में हाथियों का झूंड जंगल से बाहर आ कर विचरण करते हैं और फसल के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं । इससे पूर्व भी हाथी मानव के संघर्ष में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी ।मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीबन 2.30 बजे 12 वर्षीया तीसरी कक्षा की छात्रा लखीप्रिया पातर नामक एक किशोरी अष्टयाम कीर्तन के कार्यक्रम से अपने घर लौट रही थी कि रास्ते में हाथियों झुंड ने मार डाला । घटनास्थल पर वन विभाग कर्मियों के देरी से पहुंचने को लेकर वन विभाग और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई है । यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना फिलोबाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बरडूबी चाय बागान के चार न. लाइन में हुई ।आज विधायक रूपेश ग्वाला ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली तथा वन विभाग को इस तरह से हो रही अंचलों में जंगली हाथियों का तांडव रोकने के लिए वन विभाग को जल्द से जल्द कदम उठाने का निर्देश दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल