फॉलो करें

दुमदुमा के दमुखिया चाय बागान के कर्मचारी की कोविड से मृत्यु।

53 Views
दुमदुमा 2 जुन = तिनसुकिया जिला में फैल रहे कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार एवं चाय बागान के मालिकों के लापरवाही से करोना संक्रमण फैलने का आरोप लगाया जा रहा है।करोना महामारी से आक्रांत होकर दोमुखीया चाय बागान का कर्मचारी दुर्गादास ताँती कि आज मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गादास तांती  गत 29 मई से कोविड-19 पॉजिटिव मिलने पर होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया था। दूसरे दिन 30 मई को अचानक बिगड़ती हालत में उसे तिनसुकिया के कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया। ऑक्सीजन लेवल कम होने पर चिकित्सा दिन दुर्गादास तांती की आज सुबह 6:30 बजे मृत्यु हो गई। मालूम हो कि 12 मई को उसी बागान के किसान विष्णु 42 वर्ष नामक एक श्रमिक की कोविड-19 से मृत्यु हो गई थी। तिनसुकिया जिले में आज 384 करोना मरीज की शिनाख्त की गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल