फॉलो करें

दुमदुमा के फिलोबारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिंदी दिवस समारोह आयोजित

47 Views
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आज फिलोबारी उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के विभिन्न बाधाओं के कारण  कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। हिंदी शिक्षक रंजीत ठाकुर के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी शिक्षक इंद्र नेवर ने  हिंदी दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रा मयूर पंखी सैकिया के संगीत से आरंभ हुए कार्यक्रम में  अतिथि के रूप में काकोपथार शिक्षा खंड  के खंड समन्वयक जेम्स गोहाई भी मौजूद थे और उन्होंने कार्यक्रम की विशेषता पर प्रकाश डालने  के साथ साथ एक हिंदी कविता आवृत्ति भी की। कई छात्र छात्राओं ने हिंदी कविता आवृति और संगीत के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका शेवाली नेउग के साथ ही सहकारी शिक्षक विद्युत विकाश सैकिया, ज्योतिष मेधी, बिपिन भुइयां और केशव शर्मा ने हिंदी भाषा के प्रयोजनीयता के बारे में अपना वक्तव्य के  साथ ही छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
इन सब के बीच कक्षा एक की छात्रा दिव्यांशी बुढागोहाइं द्वारा आवृति की गई दो कविताएं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल