फॉलो करें

दुमदुमा ट्रेड एसोसिएशन कि कमान संभाली किशन लाल पारीक ने

73 Views
दुमदुमा ट्रेड एसोसिएशन कि कमान संभाली किशन लाल पारीक ने
चाय नगरी दुमदुमा के मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित दुमदुमा व्यवसायी संस्था ( दुमदुमा ट्रेड एसोसिएशन ) की सभा मे समाजसेवी किशनलाल पारीक को कमान सौंपी गई है। किशनलाल पारीक की अध्यक्षता मे आयोजित सभा का संचालन दिलीप प्रसाद ने किया और संस्था की नई समिति का चयन किया गया ।जिसमें सर्वसम्मति से किशनलाल पारीक को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वय धीरज ग्वाला और दिलीप प्रसाद, सचिव प्रींस जयसवाल, सहसचिव द्वय दीपक चौधरी एवं सतेंद्र साह को पुनः कोषाध्यक्ष, सलाहकार जयनारायण बंसल, महाबीर प्रसाद मोदी, देवेन्द्र पारीक, जय भगवान अग्रवाल, राज कुमार गाडो़दिया तथा कार्यकारिणी सदस्य कंचन भवाल, पी.सी.मित्तल, अशोक चौधरी, महेश अग्रवाल, रोशन मोदी, श्याम सुंदर पूर्वा, संजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अशोक केजड़ीवाल(मुन्ना) का चयन किया गया है। इस सभा मे दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला एवं दुमदुमा थाने के प्रभारी असीम बोरा का फुलाम गमच्छा से स्वागत किया गया। सभा में दुमदुमा की विभिन्न समस्याओं के बारे में विधायक एवं थानाधिकारी को अवगत कराया गया। नवनिर्वाचित विधायक श्री ग्वाला ने संस्था द्वारा कोरोना काल के दौर मे खाद्य सामग्री वितरण की काफी प्रशंसा की और कहा कि अतिशीघ्र ही दुमदुमा कि विभिन्न समस्याओं को हल किया जायेगा। दुर्गा पूजा के बाद दुमदुमा मेें घरेलू रंधन गैस के लिए गैस लाईन बिछाई जायेगी और दुमदुमा को साफ सुथरा रखने के लिए भी कचरे को फेंकने और कुड़े की समस्या को दूर करने के लिए आधुनिक तकनीक की सहायता से जल्द ही सख्त कदम उठाने की बात कही और दुमदुमा की उन्नति में सबके सहयोग की कामना की । रूपेश गवाला ने संस्था को भरपूर सहयोग देने की घोषणा की ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल