फॉलो करें

दुमदुमा थाना प्रभारी ने मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक किया।

246 Views
दुमदुमा 23 अप्रैल :– कोरोना महामारी के दूसरी लहर मे बढतें संक्रमण के प्रति सरकार एवं प्रशासन द्वारा बार बार चेतावनी देने के बावजूद लोगो मे मास्क पहननें के प्रति लापरवाही देखी जा रही है। दुमदुमा पुलिस प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता देखते हुए मास्क पहनने के लिए लोगों मे जागरूकता लाने के लिए खुद ही लोगों मे मास्क वितरण कर एक नेक काम किया है। आज दुमदुमा थाना प्रभारी दिव्य ज्योति दत्त के नेतृत्व मे नगर मे लोगों को करीबन 1200 मास्क निशुल्क वितरण कर लोगों को मास्क पहनने कि सलाह दी। थाना प्रभारी दिव्य ज्योति दत्त ने मास्क वितरण करते हुए लोगों को अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मास्क पहनने की सलाह दी।
थाना प्रभारी ने मास्क वितरण करते हुए चेतावनी दी और कहा कि कल से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना किया जायेगा। थाना प्रभारी दिव्य ज्योति दत्त अपने पुलिस दल के साथ मास्क वितरण किए जाने पर लोगों ने थाना प्रभारी की खुब सराहना की तथा लोगों मे कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता के साथ सतता से भी इस महामारी मे अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। मालूम हो की तिनसुकिया जिला में कल 82 नये कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए। जिसमे रेपिड टेस्ट मे 68 तथा 14 आर टी पी सी आर टेस्ट के जांच करने पर मिले। दुमदुमा मे भी जांच के दौरान इन दिनो कई कोरोना पाजिटिव के लोग पाए गए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल