फॉलो करें

दुमदुमा में पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा कोविड-19 के प्रति जागरूकता अभियान

216 Views

दुमदुमा 30 अप्रैल : समग्र विश्व के साथ दुमदुमा अंचल में भी कोरोनावायरस रूपी वैश्विक महामारी ने अपना जाल तेजी से फैलाना शुरू कर दिया है, आमजनता को कोविड -१९ से बचाव के लिए जागरुकता लाने के लिए दुमदुमा थाना प्रभारी ध्रुवज्योति दत्त के अनुरोध पर पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन की दुमदुमा शाखा द्वारा आज सांय ४ (चार) बजे से दुमदुमा के विभिन्न हिस्सों में एक जागरूकता अभियान चलाते हुए नि:शुल्क मास्क वितरण किया जाएगा ।

दुमदुमा थाना प्रभारी श्री दत्त ने भी अपने दल के साथ सम्मेलन के उक्त जनजागरण अभियान में शामिल होकर समाजबंधुओं का हौसला बढ़ाया । सम्मेलन की दुमदुमा शाखा के प्रचार सचिव पित्तर चंद मित्तल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उक्त जन जागरूकता अभियान की सफलता में सम्मेलन की दुमदुमा शाखा अध्यक्ष जयनारायण बंसल, कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष द्वय महावीर मोदी एवं मुरली मनोहर लाहोटी, सचिव दिनेश गोयल, कोषाध्यक्ष अर्जून अग्रवाल सहित श्रीप्रकाश लाहोटी, विजय धानुका, राजकुमार अग्रवाल ( हांहचरा) इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा । तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अर्जून बरूआ ने भी उक्त अभियान में शामिल होकर अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन प्रदान किया । अभियान के दौरान प्राय: दो हजार मिस्क वितरण करने के अलावा कोविड से बचाव एवं सामान्य जानकारी से संबंधित प्रचार पत्र भी वितरित किए गए ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल