फॉलो करें

दुमदुमा में मारवाड़ी सम्मेलन एवं अग्रसेन सेवा समिति का कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित 

44 Views
दुमदुमा । मारवाड़ी सम्मेलन की दुमदुमा शाखा एवं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, दुमदुमा ने तिनसुकिया के अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं अखिल भारतीय अग्रवाल युवा शक्ति के संयुक्त प्रयास से तथा तिनसुकिया जिला प्रशासन एवं नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रथम और द्वितीय डोज का सफल आयोजन दुमदुमा स्थित मारवाड़ी पंचायती भवन में संपन्न हुआ। इस शिविर में पांच सौ से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए। दुमदुमा में कोरोना वैक्शिनेशन में पहली बार स्थापित सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाने के लिए युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों में लालसा सी दिखी । शिविर आयोजन स्थल पर सुबह छह बजे से ही लोगों की भारी भीड़ देखी गई । मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा सचिव एवं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश गोयल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शिविर आयोजन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, तिनसुकिया शाखा के कार्यकारिणी सदस्य अनिल गोयल, अजय प्रकाश गर्ग , अखिल भारतीय अग्रवाल युवा शक्ति के अध्यक्ष प्रवीण राशिवासिया, उपाध्यक्ष मनीषा कनोई, सौरव बरेलीया, ईशा अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा। वहीं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, दुमदुमा के अध्यक्ष सुनील तायल, सचिव पीयूष मोदी, कोषाध्यक्ष भवानी मंढाणिया, पूर्व सचिव द्वय हर्ष बेरीवाल एवं निर्मल बाजारी, सक्रिय सदस्य बंटी तायल, विशाल पटवारी, रोहित अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन दुमदुमा शाखा के अध्यक्ष जय नारायण बंसल, कार्यकरी अध्यक्ष राजकुमार गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष मुरली मनोहर लाहोटी, कोषाध्यक्ष अर्जुन अग्रवाल, विजय धानुका, मारवाड़ी पंचायती भवन के अध्यक्ष किशनलाल पारीक, देवेन्द्र पारीक इत्यादि शिविर को सुचारू संचालन के लिए व्यस्त देखे गये । उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी सम्मेलन की दुमदुमा शाखा द्वारा नगर की नवगठित हहारी नामक सामाजिक संस्था सहित आसु, जातियतावादी युव छात्र परिषद, मोरान छात्र संघ, ताई आहोम इत्यादि विभिन्न जातीय छात्र संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कारोना रूपी वेश्विक महामारी के विरुद्ध समय – समय पर जागरूकता अभियान चलाने के अलावा नि:शुल्क मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण भी किया जा रहा है । मारवाड़ी सम्मेलन ने दुमदुमा थाना अधिकारियों के साथ मिलकर नगर में जागरूकता अभियान विशेष उल्लेखनीय है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल