फॉलो करें

दुमदुमा मे गो मांस के कारोबार में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी, अंचल में तीखी प्रतिक्रिया

122 Views
दुमदुमा, 4 जुलाई : असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा की सरकार गौ मांस को लेकर कठोर निर्णय किए जाने के संकेत के बीच तिनसुकिया जिला के दुमदुमां अंचल में गौ मांस के कारबार की घटना से अंचल में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। दुमदुमा  थाना अंतर्गत बदला भाटा चाय बागान के 12 नंबर लाइन के लासा प्रजा व्यक्ति अपने घर में ही गौ मांस का कारोबार चला रहा था। कल रात लासा प्रजा के घर अजय किसान नामक व्यक्ति प्राय 60 केजी गौ मांस को लेकर मोटरसाइकिल नंबर AS23 V 25 75 से बिक्री करने के लिए ले जाते वक़्त स्थानीय लोगों के संदेह होने पर पूछताछ की।
अजय किसान से पूछताछ के दौरान सारा मामला सामने आया कि इस तरह का कारोबार कई दिनों से चला आ रहा था। इस घटना की जानकारी  दुमदुमा थाना में दिए जाने के बाद पुलिस ने तफ्तीश के दौरान गौ मांस समेत अजय किसान को पकड़ लिया। इसके साथ ही लासा प्रजा के घर से चार गाय के कटे गौ मांस को बरामद किया किंतु राजा फरार हो चुका था रात के अंधेरे में गौ मांस का कारोबार बिगत कई माह से चला आ रहा था। स्थानीय लोगों को कल भनक मिल गई थी कि आज गौ मांस का कारोबार चोरी-छिपे होने वाला है । स्थानीय युवकों के द्वारा गश्त लगाए जाने के दौरान मोटरसाइकिल में लादकर वह मांस ले जाने वक़्त  धर दबोचा और पूछताछ के दौरान बताया कि इस मांस को बरडुबी इलाके में बेचना है। दुमदुमा अंचल में गौ मांस के कारोबार को लेकर लोगों में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। जिसके साथ असम में गोवध गौ तस्करी को लेकर कानून बनाए जाने पर मंथन चल रहा है। ऐसे में गौ रक्षा के लिए समाज के सचेतन एवं जागरूक होने भी मायने रखती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल