फॉलो करें

दुमदुमा राज्स्व अधिकारी कार्यालय के समक्ष आज धरना प्रदर्शन करते हुए बहू के कथित हत्या के आरोपी की जमानत रद्द करने की मांग की।

14 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 6 मई :  दुमदुमा में काकोपथार के विभिन्न दल संगठनों तथा गोईपानी अंचल के लोगों ने दुमदुमा राज्स्व अधिकारी कार्यालय के समक्ष आज धरना प्रदर्शन करते हुए हत्या के मामले में आरोपी को जमानत देने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि  गोईपानी गांव के गोपाल मांझी की पुत्री चन्दा मांझी का विवाह दुमदुमा बिसाकुपी तीन नम्बर लाइन निवासी सुनील बाग के पुत्र विनोद बाग के साथ तीन बर्ष पुर्व हुआ था। लड़की पक्ष के आरोप के अनुसार चंदा मांझी को ससुराल पक्ष द्वारा बराबर उत्पीड़न किया जाता था।  लड़की पक्ष ने दो अप्रैल को चंदा मांझी को जहर  देकर हत्या  किए जाने का आरोप उसके पति और परिवारों के विरुद्ध लगाया गया था। आरोप के अनुसार चंदा मांझी बाग नामक बहु को उसके पति के परिवार द्वारा कथित रूप से जहर दिए जाने के बाद घर में ही रखा था। बाद में चंदा के मायके वलों ने उसकी  हालात बिगड़ते देखकर चिकित्सा का व्यवस्था किया थाु  किंतु प्राय 20 दिन के बाद उक्त बहू की मृत्यु हो गई। मृतका  के मायके द्वारा दर्ज किए गए केस पर दुमदमा थाना ने चंदा  के पति विनोद बाग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा सास ससुर और देवर को तिनसुकिया के निम्न अदालत द्वारा अग्रिम  जमानत मिल गया। अग्रिम जमानत मिलने पर मृतका के मायके वालों द्वारा दुमदुमा थाना से संपर्क किए जाने पर कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर आज आट्सा के काकोपथार उप शाखा के नेतृत्व में तथा गोईपानी गांव के सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में दुमदमा राजस्व चक्र कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के बाद चक्र अधिकारी को स्मार पत्र देकर अग्रिम जमानत पाए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की । इसके साथ ही बहू की मौत पर न्यायिक जांच के साथ मुआवजे की मांग की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल