फॉलो करें

दूर्गा पूजा में डिब्रूगढ़वासियों को ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन ने दिया स्वच्छ पेयजल परियोजना का तोहफा

54 Views
डिब्रूगढ़ के ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन ने एक बार फिर दुर्गोत्सव के दौरान आज डिब्रूगढ़वासियों को स्वच्छ पेयजल परियोजना का तोहफा दिया , फाउंडेशन द्वारा शहर के ए टी रोड स्थित इंडिया क्लब परिसर में लगाई गई प्याऊ का आज डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन ने विधिवत उदघाटन किया , इसमें उनके साथ ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन के चेयरमैन सीए ज्योति कनोई , उनकी धर्मपत्नी ललिता कनोई एवं इंडिया क्लब थिएट्रिकल इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष श्यामल सील उपस्थित थे |
अपने सम्बोधन में विधायक फूकन ने शिक्षा जगत में डिब्रूगढ़ के कनोई परिवार के योगदान को याद किया एवं ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की , साथ ही उन्होंने ये कहा कि कनोई परिवार ने इंडिया क्लब परिसर में स्वच्छ पेयजल परियोजना की व्यवस्था कर बहुत ही नेक कार्य किया है , इससे आस पास के काफी लोग लाभान्वित होंगे , इसके लिये विधायक फूकन ने कनोई परिवार के प्रति आभार भी व्यक्त किया , साथ ही विधायक फूकन ने कहा कि अब इस प्याऊ के रख रखाव की जिम्मेदारी इंडिया क्लब की होगी , इन्हें इसकी देख रेख करती रहनी पड़ेगी |
इससे पहले इंडिया क्लब की प्रबंधन समिति द्वारा विधायक फूकन सहित सीए ज्योति जी कनोई एवं ललिता कनोई का फुलाम गमछा से सम्मान किया गया |
अपने सम्बोधन में इस प्याऊ के प्रायोजक सीए ज्योति कनोई ने फाउंडेशन की जानकारी उपस्थित  सभी के समक्ष रखी , अपने वक्तव्य में उन्होंने गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर के प्रसिद्ध बंगाली देशभक्ति गीत ” जोदी तोर डाक सुने केउ ना आसे , तोबे एकला चलो रे ” की पंक्तियां याद करते हुए कहा कि अगर आपको किसी का सहयोग न मिले तो उसे अपने बल पर जितना हो सके अकेले ही करना चाहिये , ये हमारे पूर्वजों एवं भगवान का आशीर्वाद एवं परिवार जनों का सहयोग है जिसके बदौलत उनके द्वारा ऐसे जनहित के कार्य किये जा रहे है |
ज्ञात हो कि इससे पहले भी डिब्रूगढ़ में दुर्गोत्सव के दौरान ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन स्वच्छ पेयजल परियोजना की व्यवस्था शहर की म्युनिसिपल कॉलोनी दूर्गा पूजा परिसर में की गई थी , फाउंडेशन द्वारा डिब्रूगढ़ में अब तक कुल 7 स्वच्छ पेयजल की प्याऊ लगवाई जा चुकी है , फाउंडेशन द्वारा हाल ही में शहर के मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्प्ताल को एक निःशुल्क एम्बुलेंस भी प्रदान की गई थी एवं बीच बीच में काफी जनहित के कार्य भी किये जाते रहे हैं |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल