फॉलो करें

नुनिया समाज की आम सभा संपन्न, कई प्रस्ताव पारित

62 Views

अखिल असम नुनिया समाज के दुमदुमा आंचलिक समिति द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण सभा में समाज के हालात,  विभिन्न चुनौती व समस्याओं  पर गहन विचार विमर्श किया गया। दुमदुमा पथार गांव में स्थित देवी मंदिर धर्मशाला में आयोजित सभा की अध्यक्षता अखिल असम नुनिया समाज के सभापति मनु प्रसाद चौहान  ने किया। अपने  वक्तव्य में मनु प्रसाद चौहान ने कहा कि अंग्रेजों के आगमन से पूर्व आहोम शासन काल में नुनिया समाज ने असम के विकास में अपनी भागीदारी सक्रियता से निभाई तथा आधुनिक असम के नव निर्माण एवं विकास में समाज की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। बावजूद इसके नुनिया समाज सरकार की अपेक्षाओं से वंचित होना पड़ रहा है। सरकार के नियम एवं प्रावधान के अनुरूप नुनिया समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जाति प्रमाण पत्र बंद किए जाने को दुर्भाग्य पूर्ण बताया। समाज के इस पिछड़े जाति को पुनः ओबीसी का दर्जा देने की असम सरकार से मांग की। मालूम हो कि नुनिया समाज को ओबीसी जाति प्रमाण पत्र असम सरकार द्वारा दिया जाता था किंतु कुछ वर्ष पूर्व  नुनिया समाज को ओबीसी की सूची से बाहर कर दिया गया। कई वक्ताओं ने नुनिया समाज के विकास के लिए असम नोनिया विकास परिषद गठन किए जाने की सरकार से पुरजोर मांग की इसके अलावा कईयों ने जात पात से परे राज्य और समाज की सेवा के उद्देश्य से नुनिया समाज के बैनर तले युवा वर्ग के नेतृत्व में “चौहान सेना” गठन किए जाने पर वकालत की । वक्ताओं में प्रमुख इंदर देव महतो ,कन्हैया महतो, निरंजन प्रसाद, ओम प्रकाश महतो ,संतोष महतो ,रामचंद्र महतो, मजिस्टर प्रसाद, बलिराम महतो, रामविलास महतो प्रमुख थे ।इस अवसर पर नारायण चौहान ,किशन चौहान ,शत्रुघ्न महतो, भोला प्रसाद महतो, अरुण महतो, विनोद महतो एवं राजू महतो आदि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल