फॉलो करें

नेताजी जयंती पर दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच ने  रक्तदान शिविर का किया आयोजन

74 Views
सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा शाखा के तत्वावधान में” अंगदान के बाद सबसे महत्वपूर्ण दान रक्तदान किया गया। कई हालात एवं आपात स्थिति में शरीर के इन अवयव की भरपाई  रक्त आपूर्ति के साथ ही की जाती है । किंतु समाज में रक्तदान के प्रति अभी भी लोगों में उतनी जागरूकता नहीं है । ऐसे में सरकार एवं सामाजिक संस्था द्वारा बार-बार रक्तदान पर अपनी मुहिम चला रखी है। रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता और संकोच दूर करने की  कवायद में आज दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया। दुमदुमा मारवाड़ी पंचायती भवन में  रक्तदान के कार्यक्रम का शुरुआत में मायुमं के वरिष्ठ सदस्य एवं सलाहकार दीपक पटवारी, प्रांतीय रक्त समन्वयक राज कनोई (तिनसुकिया ) एवं चिकित्सक भानु देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का संचालन भवानी मढानिया ने किया । रक्तदान शिविर में लोगों का रुझान काफी प्रशंसनीय रहा। रूपाई स्थित आर्मी कैंप के सेना के जवानों ने इस शिविर  भाग लेकर रक्तदान की मुहिम में अपना योगदान दिया । इसके अलावा  दुमदुमा के आसू के सदस्यों ने भी रक्तदान के कार्यक्रम में भाग लेकर रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जन्म दिवस केक काट कर मनाया गया। इन सबके अलावा दो युवतियां क्रमशः रचना बेरीवाल एवं अनुप्रिया पेङीवाल ने भी रक्तदान करके महिला सशक्तिकरण पर  एक उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम के संयोजक केशव अग्रवाल एवं शुभम अग्रवाल तथा मंच के प्रचार सचिव मोनू अग्रवाल ने जानकारी दी है कि इस शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया तथा चिकित्सक भानु देवी की देख रेख में  संग्रह किए गए रक्त यूनिट को डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच की दुमदुमा शाखा  के सभापति विशाल पटवारी एवं सचिव हर्ष बेङीवाल ने  रक्तदान शिविर की सफलता पर रक्तदाता एवं मायुमं के सदस्य एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। आज आज आयोजन शिविर में मायुमं के सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मदिवस पर उनके चित्र के सामने दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मंच के सदस्य पीयूष मोदी ,अजय शर्मा, सुनील तायल के अलावा दुमदुमा  चेंबर के सभापति किशन लाल पारीक तथा मंच के शुभचिंतक विजय धनुका, पितर चंद मित्तल, जितेंद्र पेङीवाल, राजू गाङोदिया, धर्मेंद्र पेङीवाल आदि उपस्थित  रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल