फॉलो करें

पूर्वोत्तर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 335467 हुई

256 Views

गुवाहाटी, 03 अप्रैल (हि.स.)। सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 112 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की कुल 335467 हो गई है जिसमें 330571 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 56 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 960 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमित 2313 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है।

असम में 63 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 218533 है जबकि 215517 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 38 मरीज हुए स्वस्थ हुए। 562 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 1107 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

त्रिपुरा में 04 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 33518 है जबकि 33047 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 05 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 59 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 389 मरीजों की मौत हुई है।

मणिपुर में 05 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 29402 हो गई है जबकि 28973 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 55 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच 374 मरीजों की मौत हुई है।

अरुणाचल प्रदेश में 01 नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16846 है जबकि 16785 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 05 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस बीच 56 मरीजों की मौत हुई है।

मेघालय में 15 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14082 हो गई है जबकि 13868 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 01 मरीज स्वस्थ हुआ है। 64 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 150 मरीजों की मौत हुई है।

नगालैंड में 16 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 12361 हो गई है। 11982 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि, 132 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 91 मरीज की मौत हो चुकी है।

सिक्किम में कोरोना संक्रमित नये मरीज की शिनाख्त नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 6241 है। 5963 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि, 46 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 135 मरीज की मौत हो चुकी है।

मिजोरम में 08 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4484 हो गई है। 4436 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि, 37 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई तथा 02 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/ वीरेन्द्र

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल