फॉलो करें

प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुत्र नद पर बनने वाले 12.21 किमी लंबे फोर लेन ब्रिज का किया शिलान्यास

85 Views

– प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे की पांच परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं

– प्रतिदिन 500 टन उत्पादन क्षमता वाले मेथनॉल प्लांट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुत्र नद पर बनने वाले 12.21 किमी लंबे फोर लेन ब्रिज का किया शिलान्यास

गुवाहाटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय असम दौरे पर शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचने के बाद कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने अपनी असम यात्रा की कड़ी में आज शाम सोरुसजाई स्टेडियम में आयोजित बिहू कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सोरुसजाई स्टेडियम से प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रूप से ब्रह्मपुत्र नद पर 3,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चार लेन वाले 12.21 किमी लंबे पलाशबाड़ी-सुआलकुची सेतु प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। ऊपरी असम के शिवसागर जिला स्थित ऐतिहासिक रंग घर परिसर के सौंदर्यीकरण की 124 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का शुभारम्भ किया। इसी तरह 7,280 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं, जिसमें नव निर्मित डबल रेल लाइन, नई लाइन और इलेक्ट्रिफाइड रेलवे ट्रैक राष्ट्र को समर्पित किया।

इसके अलावा ऊपरी असम के नामरूप में 1,603 करोड़ रुपये की लागत से तैयार प्रतिदिन 500 टन मेथनॉल उत्पादन क्षमता वाले प्लांट का शुभारंभ किया। यहां से भूटान, नेपाल और बांग्लादेश को मेथनॉल निर्यात की संभावना जतायी गयी है।

गुवाहाटी के सोरुसजाई स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित बिहू नृत्य कार्यक्रम को देखकर प्रधानमंत्री अभिभूत हो गये। इस कार्यक्रम में एक साथ 11 हजार से अधिक बिहुआ-बिहुतियों (युवा-युवतियों) ने हिस्सा लिया। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को सोरुसजाई स्टेडियम में बिहू नृत्य और ढोल वादन का विश्व रिकार्ड बनाया गया था, जिसका प्रमाण-पत्र प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से प्रदान किया गया।

इस मौके पर असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और असम सरकार के मंत्री बिमल बोरा भी मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल