फॉलो करें

फिर से संगठित हो रहा है आतंकवादी संगठन जीएनएलए, खुफिया रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

99 Views

मेघालय स्थित आतंकवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) फिर से संगठित हो रहा है

मेघालय स्थित आतंकवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) फिर से संगठित हो रहा है और 500 से अधिक युवाओं को भर्ती कर नागालैंड और म्यांमार में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। एक लीक हुई खुफिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।रिपोर्ट के मुताबिक जीएनएलए जो कई वर्षो से निष्क्रिय था फिर से संगठित हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएनएलए युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए जैदी, नोंगल, छलांग और अन्य जगहों पर बैठकें कर रहा है और जीएनएलए से जुड़े कुछ बड़े लोग और प्रमुख व्यवसायी आतंकी संगठन को फिर से संगठित होने में मदद कर रहे हैं। रिपोर्ट में वेस्ट गारो हिल्स जिले की जिला पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। UAPA की धारा 35 केंद्र सरकार को किसी संगठन को आतंकी संगठन घोषित करने का अधिकार देती है, लेकिन किसी संगठन को तभी आतंकी संगठन माना जाएगा, जब केंद्र को लगेगा कि वो आतंकी गतिविधि शामिल है। किसी संगठन को तभी आतंकी संगठन घोषित किया जाएगा जब वो- 

– आतंकी गतिविधि में शामिल हो या अंजाम दिया हो।

– किसी आतंकी घटना की साजिश रच रहा हो।

– आतंक को बढ़ावा दे रहा हो।

– या फिर किसी भी तरह से आतंकवादी गतिविधि में शामिल हो।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल