फॉलो करें

बरपेटा रोड में अग्रवाल युवा परिषद् का शपथग्रहण समारोह संपन्न

53 Views
बरपेटा रोड में अग्रवाल युवा परिषद् का शपथग्रहण समारोह संपन्न

अग्रवाल युवा परिषद् बरपेटा रोड शाखा का तृतीय शपथग्रहण समारोह कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन जूम ऐप्स के माध्यम से आयोजित किया गया। गत 1 अगस्त रविवार शाम 5:30 बजे आरंभ हुए इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरपेटा रोड के समाजसेवी राधाकिशन चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल युवा परिषद गुवाहाटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल कनोई, विषेश आमंत्रित अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष एवं अग्रवाल युवा परिषद् गुवाहाटी शाखा के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, गुवाहाटी शाखा के पूर्व सलाहकार विनोद लोहिया ,अग्रवाल युवा परिषद गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष अनुज चौधरी एवं गुवाहाटी शाखा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे|

 अग्रवाल युवा परिषद् बरपेटा रोड शाखा के विधिवत शपथग्रहण के लिये अग्रवाल युवा परिषद् के अध्यक्ष संदीप कुमार अग्रवाल ने सभापतित्व करते हुये सभी सम्मानीय अतिथियों, प्रबुद्ध समाज बंधुओं एवं युवा सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन सदस्य अमित अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल द्वारा किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित से किया गया | सचिव अमित खेमका ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद अध्यक्ष संदीप कुमार अग्रवाल ने अपना संबोधन रखा। विशिष्ट अतिथि परमेश्वर लाल जी कनोई द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत हरलालका को अध्यक्ष पद का शपथ पाठ कराया गया। सदन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एवं विशेष आमंत्रित अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में अग्रवाल युवा परिषद् संस्था के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए संस्था के उद्देश्य, कार्य करने की शैली- प्रणाली, महत्व के साथ साथ रचनात्मक कार्यक्रमों का बारीकी से संज्ञान करवाया एवं बरपेटा रोड अग्र समाज के स्व.गणपतरायजी मोर, स्व. रामकुमारजी चौधरी, स्व. हनुमान प्रसादजी अग्रवाला और स्व.गोपालजी जाजोदिया जैसी हस्तियों के योगदान को याद किया गया और अपनी सलाह दी कि हमें सरकारी अधिकारियों से संपर्क कर बरपेटा रोड के किसी चौक का नामाकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर व वहां अग्रसेन जी की मूर्ति स्थापना की कोशिश करनी चाहिए । निवर्तमान अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत हरलालका का पारम्परिक दुपट्टा से अभिवादन किया । फिर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत हरलालका ने अपने स्वीकृति भाषण में अग्रवाल युवा परिषद् को नविन उर्जा के उद्गम का स्त्रोत बतलाते हुए समाज को इससे नई दिशा मिलेगी तथा दशा में भी बदलाव दिखेगा पर विश्वास जताते हुए अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में टीम वर्क के साथ कदम ताल मिलाते हुए संगठित एवं सुरक्षित समाज हेतु कार्य करने की प्रतिबध्दता जताई । उन्होंने अपने सत्र 2021-22 के लिये कार्यकारिणी की घोषणा करते हुये अमित खेमका एवं प्रीति धीरासरिया को उपाध्यक्ष, अमित अग्रवाल को सचिव, अंजनी कुमार जाजोदिया एंव स्नेहा अग्रवाल को सह सचिव, राहुल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, एंव तपेश अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष, अन्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुसुम मोर, रितु सुरेखा धीरासरिया , कमल सराफ, धीरज झुनझुनवाला, मनीष पटवारी, मयंक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, निशा खेमका, राजीव अजीतसरिया, पिंकी सराफ, सुमित धीरासरिया, विशाल खेमका, अंकित मोर, सोनिया हरलालका, दिव्या अग्रवाल, खूशबू अग्रवाल एंव पूजा खेतावत को मनोनीत किया और इन सभी को अग्रवाल सभा गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष अशोक जी अग्रवाल ने शपथ पाठ करवाया | स्थायी आमंत्रित सदस्यों में महेश केडीया, किशोर खेमका, प्रमोद अग्रवाल, मुकेश चाचान, अनुराग अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाला , स्मिता धीरासरिया, एंव रितु मोर को रखा गया एवं सलाहकार के रूप में राधाकिशन चौधरी, विजय कुमार भगैरिया ,सुशील कुमार मोर ,पवन कुमार खेमका, ताराचंद सराफ एवं संजय घीडीया को रखा गया|
बरपेटा रोड के समाज बंधुओं ने अंश ग्रहण कर सभी के उत्साह को बढाया। अंत में नवनिर्वाचित सचिव अमित अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत हरलालका द्वारा सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल युवा परिषद के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही। यह प्रेस विज्ञप्ति अग्रवाल युवा परिषद् बरपेटा रोड शाखा के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल