फॉलो करें

बरपेटा रोड में  धूमधाम से मनाया गया अग्रसेन जयंती महोत्सव

37 Views
किसी भी समाज के लिए अपने संस्थापक का गौरव गान बहुत ही महत्व रखता है। अग्रवाल समाज के संस्थापक भगवान श्री राम के वंशज श्री अग्रसेनजी महाराज की 5145 वी जयंती बरपेटा रोड में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई । यह अपने आप में बहुत ही अनूठा और भव्य आयोजन था, जिसे श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति, बरपेटा रोड द्वारा श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के परिसर में आयोजित किया गया। दोपहर 3:30 बजे से आरंभ हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम यजमान  श्री पवन कुमार जी खेमका एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमा खेमका द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई  तथा श्री राधाकिशन जी चौधरी, श्री आत्माराम जी अग्रवाल एवं श्री पवन जी खेमका द्वारा सवामणी भोग अर्पण किया गया, जिसे पंडित नरेंद्र जी शर्मा  ने पूरे विधि विधान से करवाया।
उत्सव के दूसरे चरण में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के प्रतिभावान कलाकारों ने बड़ी मेहनत और लगन से अंजाम दिया। वरिष्ठ समाजसेवी राधाकिशन जी चौधरी, गौरीशंकर जी खेमका, गिरधारी लाल जी चौधरी, ओमप्रकाश जी खेमका, सुरेश जी चौधरी, शिवरतन जी राठी एवं नागरमल जी शर्मा आदि के करकमलों से भगवान श्री गणेश जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ व गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक संध्या का आगाज हुआ। सांस्कृतिक संध्या के तत्पश्चात बड़े ही भाव पूर्ण तरीके से अग्रवाल युवा परिषद्  बरपेटा रोड शाखा द्वारा  समाज के वयोवृद्ध मातृ पितृ सम्मान समारोह में श्री गौरीशंकर जी खेमका एवं उनकी धर्मपत्नी सीतादेवी खेमका, श्री महावीर प्रसाद जी जाजोदिया, श्री सत्यनारायण जी जाजोदिया, श्रीमती गंगा देवी मोर एवं श्रीमती फूलेश्वरी देवी केडिया  का  समाज के बरिष्ठ समाज बन्धु राधाकिशन जी चौधरी, विजय कुमार जी भगैरिया,  रामअवतार जी महेश्वरी, श्रीमती गीता देवी धीरासरीया एवं श्रीमती रंजु देवी बगडीया द्वारा साफा, शाल, दुपट्टा एवं अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया गया। इस भावपूर्ण दृश्य से समाज के सभी लोग भावाविभूत हो गये। अभिनंदन के पश्चात महाराज अग्रसेन जी के जीवन व कर्म यशोगान रूपी भजन एवं नृत्य  प्रस्तुत किए गए । विगत 6 अक्टूबर को बच्चों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा आशु भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बड़ी ही मनमोहक थी।
कार्यक्रम का सफल संचालन रिषिका पटवारी व कृष्णा अग्रवाला  द्वारा किया गया। अंत में सभी समाज बन्धुऔ द्वारा महाप्रसाद ग्रहण किया गया। श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव में सनातन मारवाड़ी समाज की शानदार उपस्थिति रही जो आपसी हित, प्रेम एवं प्यार का परिचायक है। अग्रवाल युवा परिषद्, बंगाईगांव  के अध्यक्ष नविन जी अग्रवाल की उपस्थित ने समाज के युवाऔं का मनोबल बढाया, अपने सम्बोधन में उन्होंने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। समाज के बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय रहा । प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के चैरमैन राधाकिशन जी चौधरी , संयोजक समिति के सदस्यों एवं सभी अग्रवाल समाज बंधुओं तथा अग्रवाल युवा परिषद बरपेटा रोड शाखा के अध्यक्ष श्री बिनीत जी हरलालका एवं शाखा के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय  सहयोग  रहा। साथ ही समाज की महिलाओं व बहू बेटियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। पूरे सनातन मारवाड़ी समाज के समक्ष हुआ यह कार्यक्रम एक सफल महोत्सव था। जनसाधारण की जानकारी हेतु यह विज्ञप्ति दी गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल