फॉलो करें

बराक हिंदी साहित्य समिति ने दो चरणों में 110 छात्रों को सम्मानित किया

56 Views
हिन्दी भवन में बराक हिन्दी साहित्य समिति द्वारा आयोजित दीनेश प्रसाद ग्वाला स्मृति पुरस्कार प्रदान समारोह का दुसरा भाग का कार्यक्रम हुआ। समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मंचासीन थे असम विश्वविद्यालय के आर्ट्स एण्ड सायन्स विभाग के प्रो० नागेन्द्र पाण्डेय,जवाहर नवोदय विद्यालय,पैलापुल के प्रधानाचार्य अजीज खान,समिति के पुर्व अध्यक्ष अमरनाथ खण्डेलवाल, लखीपुर के पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला,एम्पलायमेन्ट असम के एसिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कानू, अध्यापक लक्ष्मी निवास कलवार,पूर्व डेपुटी कमिशनार फणिभूषण राय,बीईओ मनोज कोईरी,प्रधान शिक्षक चन्द्र भूषण ग्वाला। दीप प्रज्वलन के बाद अनूप पटवा और बिन्दु सिंह के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू ने आजके समारोह के बारे में जानकारी दी। महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने स्व० दीनेश प्रसाद ग्वाला और बिन्दु सिंह ने स्व० सूरजभान खण्डेलवाल का परिचय प्रदान किया।सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया।इस वर्ष कुल ११० विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।हरीश काबरा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करनेवाले वक्तव्य दिया।समारोह का संचालन प्रदीप कुर्मी ने किया।
समारोह को सफल बनाने में सहयोग जिन्होंने किया वे हैं बंशीलाल भाटी,प्रमोद जायसवाल,अरुण कुमार महतो,सुवचन ग्वाला,युगल किशोर त्रिपाठी,लालन प्रसाद ग्वाला,किशन लाल राठी,बिन्दु सिंह,बाबुलाल यादव,धर्मेन्द्र राय,सांंवरमल काबरा व अन्यान्य। प्रमुख जो उपस्थित थे वे हैं पंकज कुमार पाण्डेय,राजेश कुर्मी,ब्रह्मानन्द साह,रंजीत शाहु एवं अन्यान्य।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल