फॉलो करें

बराक हिन्दी साहित्य समिति द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

56 Views

बराक हिन्दी साहित्य समिति द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बराक हिन्दी साहित्य समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बराक घाटी के विद्यार्थियों को *दीनेश प्रसाद ग्वाला स्मृति पुरस्कार* प्रदान हेतु निम्नलिखित वर्ग के विद्यार्थियों से अपना नाम, पिता/अभिभावक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, प्राप्तांक%, स्कूल का नाम सहित मार्कशीट व फोटोग्राफ निम्नलिखित व्हाट्सएप नम्बर में आगामी 12/09/2021 तक भेजने के लिए अनुरोध किया गया है। क) बराक घाटी के हिन्दी भाषी विद्यार्थी –

1) बराक घाटी के स्कूल/कालेज से वर्ष 2021 के माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक परीक्षा में सेबा/एएचएसइ में 80% सीबीएसई में 90% अंक प्राप्त विद्यार्थी।

२) असम विश्वविद्यालय से 2020 वर्ष हिन्दी विषय लेकर स्नातकोत्तर (एम ए) परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी।

३) असम विश्वविद्यालय से 2020 वर्ष स्नातकोत्तर (एमए/एमएससी/एमकाम आदि) परीक्षा में किसी भी विषय में प्रथम स्थानाधिकारी विद्यार्थी।

४) असम विश्वविद्यालय के 2020 वर्ष एमए हिन्दी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त हिन्दी भाषी विद्यार्थी को *सूरजभान खंडेलवाल स्मृति पुरस्कार* प्रदान किया जाएगा।

ख) बराक घाटी के किसी भी भाषा भाषी विद्यार्थी हेतु

1) बराक घाटी के 2021 के सेबा/एएचएसइ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा हिन्दी विषय में 80% (जो पहले 85%था) सीबीएसई में 90% अंक प्राप्त विद्यार्थी।

2) असम विश्वविद्यालय से 2020 स्नातकोत्तर (एमए) परीक्षा में हिन्दी विषय लेकर प्रथम स्थानाधिकारी विद्यार्थी।

*संपर्क नम्बर* अनुप कुमार पटवा 9435072909, श्रीमतीअपर्णा तिवारी 8638035450

उपरोक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा एवं महासचिव दुर्गेश कूर्मी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदान की।

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल