फॉलो करें

बोडोलैंड विश्वविद्यालय के समस्या को लेकर आब्सु का कोकराझार के गोभ कॉलेज , कोकराझार साइंस कॉलेज और कोकराझार कॉमर्स कालेज दो घंटे का धरना प्रदर्शन ।

36 Views
पाँच मांगो को लेकर जिलाउपाउक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सोपा ।

कोकराझार , 23 नवम्बर । आल बोड़ो स्टूडेंट यूनियन ( आब्सु) ने आज कोकराझार गोभ कॉलेज , कोकराझार साइंस कॉलेज और कोकराझार कॉमर्स कालेज में बोड़ोलैंड यूनवर्सिटी के उप कुलपति लाडू सिंग के बदलाव , परमानेंट रेजिस्टेंस नियुक्त किये जाने को लेकर पांच मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया । इस धरना में कॉलेज के छात्र छात्रों ने प्रदर्सन किया । हाथों में प्ले कार्ड और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया । वही आब्सु ने असम के मुख्यमंत्री हेमन्तविश्व शर्मा को पाँच मांगो को लेकर कोकराझार के जिला उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन सोपा गया । आज कोकराझार गोभ कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में आब्सु के कार्यकर्ता एवं छात्रों ने प्रदर्शन किया । सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक दो घंटा का आब्सु ने धरना प्रदर्सन किया साथ ही बिभिन्न नारो के साथ प्रदर्शन किया जिससे पूरा इलाका गरज उठा । इस प्रदर्सन कार्यक्रम में आब्सु के केंद्रीय समिति के स्पीकर जनक उजिर,  पीआरएस केंद्रीय आब्सु दिनेश ब्रम्हो , कोकराझार आंचलिक आब्सु अध्यक्ष सादिन ब्रम्हो ओर आब्सु के शिक्षा सचिव जंगिला ब्रम्हो उपस्थित थे ।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल