फॉलो करें

ब्रह्मानंद कुर्मी अमर रहे जयघोष के साथ हिंदीभाषी संगठनों ने दी अंतिम विदाई

37 Views
बराक चाय श्रमिक यूनियन के सह साधारण सम्पादक ,बराक चाय युव कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष,वैश्य महासभा के अध्यक्ष,बराक घाटी हिन्दुस्थानी सम्मेलन के महामंत्री,अन्यान्य बहुत सारे संगठनों से सक्रिय रुप से जुड़े ब्रह्मानन्द कुर्मी को अनेक हिंदीभाषी संगठनों ने अमर रहे जयघोष के साथ माल्यार्पण किया तथा अंतिम दर्शन के बाद विदाई दी.गत कल मंगलवार रात के 11-55 बजे अपने शिलचर निवासपर निधन हो गया।कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। शिलचर से अपने पैतृक निवास काशीपुर जहां उनका अन्तिम संस्कार होनेवाला था ,उस  यात्रा के दौरान उन्हें अन्तिम दर्शन के लिए बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में लाया गया। जहां चाय श्रमिक यूनियन,बराक चाय युव कल्याण समिति,बराक हिन्दी साहित्य समिति, हिन्दी व चाय जनसमुदाय मंच,बराक घाटी कुर्मी उन्नयन समिति,बराक चाय जनगोष्ठी साहित्य व सांस्कृतिक परिषद, भोजपुरी परिषद, कछाड़ और अन्य संगठनों के तरफ से श्रद्धांजलि निवेदन किया गया।
श्रद्धांजलि निवेदन में उपस्थित थे यूनियन के अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय,सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्र,युव समिति के साधारण सम्पादक सूरजीत कर्मकार, साहित्य समिति के उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू व महासचिव दुर्गेश कुर्मी, बराक चाय श्रमिक यूनियन के सह साधारण सम्पादक ,बराक चाय युव कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष,वैश्य महासभा के अध्यक्ष,बराक घाटी हिन्दुस्थानी सम्मेलन के महामंत्री,अन्यान्य बहुत सारे संगठनों से सक्रिय रुप से जुड़े ब्रह्मानन्द कुर्मी का गतकल मंगलवार रात के 11-55 बजे अपने शिलचर निवासपर निधन हो गया।कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। शिलचर से अपने पैतृक निवास काशीपुर जहां उनका अन्तिम संस्कार होनेवाला था ,उस यात्रा के दौरान उन्हें अन्तिम दर्शन के लिए बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में लाया गया। जहां चाय श्रमिक यूनियन,बराक चाय युव कल्याण समिति,बराक हिन्दी साहित्य समिति, हिन्दी व चाय जनसमुदाय मंच,बराक घाटी कुर्मी उन्नयन समिति,बराक चाय जनगोष्ठी साहित्य व सांस्कृतिक परिषद, भोजपुरी परिषद, कछाड़ और अन्य संगठनों के तरफ से श्रद्धांजलि निवेदन किया गया।
श्रद्धांजलि निवेदन में उपस्थित थे यूनियन के अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय,सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्र,युव समिति के साधारण सम्पादक सूरजीत कर्मकार, साहित्य समिति के उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू व महासचिव दुर्गेश कुर्मी, चाय जनसमुदाय मंच के महासचिव कांचन सिंह, सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष रवि नुनिया,कछाड़ भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष युगल किशोर त्रिपाठी व उपाध्यक्ष प्रदीप कुर्मी ,सन्तोष कुमार चक्रवर्ती,सुरश चन्द्र द्विबेदी,अवनीलाल कुर्मी,मदन सिंघल,दिलीप कुमार,पीयुष कान्ति नाथ,गणेश लाल क्षेत्री,सुरेश बड़ाइक,ऊषा सिंह, प्रमोद जायसवाल,प्रमोद कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह,राजकुमार कुर्मी,प्रताप कुर्मी,वासन्ती चक्रवर्ती,मुन्ना रविदास,रुपा सिंह,विजय एवं अन्यान्य। साहित्य मित्र के अध्यक्ष मदन सिंघल चाय जनसमुदाय मंच के महासचिव कांचन सिंह, सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष रवि नुनिया,कछाड़ भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष युगल किशोर त्रिपाठी व उपाध्यक्ष प्रदीप कुर्मी ,सन्तोष कुमार चक्रवर्ती,सुरश चन्द्र द्विबेदी,अवनीलाल कुर्मी, दिलीप कुमार,पीयुष कान्ति नाथ,गणेश लाल क्षेत्री,सुरेश बड़ाइक,ऊषा सिंह, प्रमोद जायसवाल,प्रमोद कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह,राजकुमार कुर्मी,प्रताप कुर्मी,वासन्ती चक्रवर्ती,मुन्ना रविदास,रुपा सिंह,विजय  एवं अन्यान्य लोगों ने ब्रह्मानंद कुर्मी अमर रहे का जयघोष किया तथा विदाई दी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल