फॉलो करें

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल एवं सीआरपीएफ ने भी लिया ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा। काकोपथार में समारोह आयोजित ।

50 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता16अक्टूबर:। ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ नाम से पूरे देश में चल रहे अमृत कलश यात्रा का आयोजन काकोपथार ब्लाक डेवलपमेंट द्वारा भी आयोजित किया गया । काकोपथार ब्लाक अंतर्गत पंद्रह गांव पंचायत इलाक़ा सहित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की रूपाई सी डब्ल्यू एस एवं सीआरपीएफ द्वारा लाई गई मिट्टी को भी ब्लाक स्तर पर रखी गई दो मुख्य कलश में मिश्रित किया गया। इस अवसर पर दुमदुमा से विधायक रूपेश ग्वाला, तिनसुकिया जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरनेल सिंह, काकोपथार आंचलिक पंचायत की अध्यक्ष रूपांजली मोरान, सदियां से विधायक प्रतिनिधि सिमांत मोरान, लखिमपूर सांसद प्रतिनिधि मुलेन्द्र मोरान, आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट मुख्तियार सिंह, सीआरपीएफ के एसिस्टेंट कमांडेंट सुमति देवी सहित विभिन्न गांव पंचायतों के अध्यक्ष, आंचलिक एवं पंचायत सदस्यगणो के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। काकोपथार ब्लाक की ब्लाक डेवलपमेंट अधिकारी बर्नाली फुकन ने बताया कि इस अवसर पर कुमसांग चाय बागान खेल पथार से एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न भाषा-भाषी लोगों के सांस्कृतिक दलों सहित आमजनता ने सक्रियता से भाग लिया। समारोह में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अंचल के वीर शहीद दुलार चन्द्र दास, नित्य राम देवरी, बिमल चन्द्र बरूआ एवं रत्नेश्वर हजारिका के परिवार के लोगों को सम्मानित किया गया। ब्लाक अधिकारी बर्नाली फुकन ने बताया कि काकोपथार ब्लाक डेवलपमेंट इलाके से संग्रहित पवित्र मिट्टी को दो कलशों में समाहित कर एक दिल्ली एवं दुसरा कलश गोहाटी भेजा जाएगा। दुमदुमा महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट प्रग्यान डेका इन दोनों कलशों को लेकर जाना निश्चित हुआ है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल