फॉलो करें

मंत्री रंजीत दास ने औपचारिक रूप से पीएमवाई का उद्घाटन किया 

60 Views
मंत्री रंजीत दास ने औपचारिक रूप से पीएमवाई का उद्घाटन किया
 आज औपचारिक रुप से बरपेटा जिले के मेटुआकुची गाजिया पथ में पंचायत, ग्रामीण और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के घर का उद्घाटन किया। श्री दास ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अभी तक 8083 हिताधिकाररियों का चयन किया जा चूका है, जबकि 1298 गृह का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होने आगे बताया की प्रधानमंत्री नगर गृह योजना बरपेटा जिले में अपने चरम पायदान पर है। 8 हजार लाभार्थियों में से 3010 लाभार्थियो को प्रथम किस्त के रूप में कुछ आर्थिक रुप से लाभान्वित भी हुए है। उन्होने प्रधानमंत्री मोदी का प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय सभी योजनाएं सुचारुप से योजनाबद्ध तरीके से बगैर किसी भ्रष्टाचार से चल रहा है। भविष्य में इस योजना से और भी अनेक लाभार्थियो को संयोजन करने की योजना  है। पत्रकारो के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी सत्रो की जमीन पर आवासीय योजना के तहत गृह निर्माण के लिए कैबिनेट में बात उठायेंगे। इस अनुष्ठानिक कार्यक्रम में उपायुक्त तेज प्रसाद भूसाल, अतिरिक्त उपायुक्त नवजित पाठक जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे।
असम -मिजोरम सीमांत पर शहीद हुए नाजिमुल हुसैन के घर गये मंत्री रंजीत दास असम -मिजोरम सीमांत पर शहीद हुए असम पुलिस के जवान नाजिमूल हुसैन के घर जाकर परिवार के लोगो से मिलकर गंभीर शोक व्यक्त करते हुए ढांढस दिये। मैरामारा से दरंगकची तक पथ को शहीद नाजिमुल हुसैन के नाम पर नामकरण करने की स्थानीय लोगो की राय पर मंत्री ने सहमति प्रकट की। परिवार वर्ग और स्थानीय लोगो द्वारा एक ज्ञापन भी मंत्री महोदय को सौंपा गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल