फॉलो करें

मणिपुर हिंसाः आदिवासी विधायकों का आरोप, कुकी पुलिसवालों के सारे अधिकार छीनकर हथियार वापस लिए

37 Views

मणिपुर में हिंसा के बाद 10 आदिवासी विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पुलिस पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है।

मणिपुर में हिंसा के बाद 10 आदिवासी विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पुलिस पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। आदिवासी विधायकों का आरोप है कि मैतेई व कुकुी हिंसा के पहले मणिपुर पुलिस ने कुकी पुलिस से सारे अधिकार छीन लिए और उन्हें नि:शस्त्र कर दिया। हालांकि, आदिवासी विधायकों के आरोपों को राज्य पुलिस प्रमुख ने खारिज कर दिया है।मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व की सरकार है। यहां के दस विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर कुकी पुलिस के साथ अत्याचार का आरोप लगाया है। लेटर लिखने वाले विधायकों में 7 बीजेपी और 3 उसकी सहयोगी पार्टी कुकी पीपुल्स अलायंस के हैं। इन लोगों ने राज्य में आदिवासियों के लिए अलग प्रशासन की मांग की है। आदिवासी विधायकों ने कहा कि वह अब एक साथ नहीं रह सकते। विधायकों के पत्र में यह भी आरोप लगाया कि सभी कुकू पुलिस अधिकारियों से सभी शक्तियां छीन ली गईंराज्य की राजधानी इंफाल घाटी में और उसके आसपास रहने वाले मैतेई और पहाड़ियों में बसे कुकी जनजाति के बीच खूनी झड़प हुई है। 3 मई से लगातार हुई झड़प में कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है। यह लोग घाटी में रहने वाले अनुसूचित जनजातियों में शामिल होने की मांग कर रहे थे। उधर, मणिपुर के पुलिस महानिदेशक पी डोंगल ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई। डीजीपी से लेकर सबसे निचली रैंक तक के सभी कुकी / मैतेई पुलिसकर्मी, चाहे खाकी में हो या हरे रंग में, सभी जहां हैं वहां काम कर रहे हैं। 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल