फॉलो करें

महर्षि विद्या मंदिर ने मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस 

49 Views
महर्षि विद्या मंदिर ने मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस
महर्षि विद्या मंदिर शिलचर में 15 अगस्त को 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम प्रातः 8:00 बजे गुरु पूजन हुआ 8:15 में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने झंडे फहराए। विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं कुछ विद्यार्थियो ने झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगीत गाया। इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या ने शहीद बेदी के सामने दीप प्रज्वलित किया ,इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक गण तथा अन्य कर्मचारी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 75 दीप प्रज्वलित कर सभी वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किए । इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ,कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षिका डॉक्टर सुजाता दत्ता गुप्ता ने असम के जातीय संगीत से किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने नृत्य, संगीत से सभी को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा “उत्कृष्टता प्रमाण पत्र “2019-20 के दशम व द्वादश के 6 विद्यार्थी को देकर पुरस्कृत किया । प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां कि इस आजादी का जश्न तभी सफल होगा जब हम अपने बच्चों को आजादी के अर्थ , शहीदों की बलिदान के बारे में बच्चों को जानकारी दे सकें, ताकि इस दिन के महत्व को बच्चे समझे तथा अपनाएं ,अन्यथा आज के विद्यार्थी इस दिन को कार्यक्रम में सीमित कर रख देंगे।
 सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विजेता पुरकास्थय ने तथा अवार्ड कार्यक्रम का संचालन शताक्षी भट्टाचार्य ने किया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सारे सरकारी नियमों का पालन तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन की। कार्यक्रम का अन्त विद्यालय के कर्मचारियों ने भावातीत ध्यान कर किया। यह ध्यान हमारे प्रकृति एवं देश की सुरक्षा हेतु किया गया। जिसमें हम सभी देशवासियों का सुरक्षा निहित है । कार्यक्रम का अंत इसी उम्मीद के साथ हुआ कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस हम खुले आसमान के नीचे सभी विद्यार्थियों एवम कर्मचारियों के साथ मना सके ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल