फॉलो करें

महासङक का जटिल रास्ता मार्च 2023 तक पूरा होगा- सांसद राजदीप राय

36 Views

शिलचर के सांसद डा राजदीप राय ने अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में महासङक के निर्माण में बाधा वाले क्षेत्र बालाचेरा हरंगाजाव की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया.25.1 किलोमीटर लंबे रास्ते में 96 कलवर्ट में 63 बन गए. नो बङे तथा 22 छोटे पुलों की प्रगति के बारे में भी बताया. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मनेजर शंकर संकल्प तथा महाप्रबंधक अलोक कुमार के साथ वृहस्पति वार को समीक्षा बैठक का ब्योरा दिया.

  बताया कि अब तक 35 प्रतिशत काम पूरा हो गया तथा जमीन पर बनने वाले 60 पाईलिंग का मार्च महीने के अंदर खत्म कर दिया जायेगा क्योंकि यह काम बरसात में होना मुश्किल है. इसके लिए सारी मशीन आ रही है. सांसद होने के नाते काम करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर दबाव बनाना आवश्यक है इसलिए समीक्षा की गई ताकि नियत समय पर काम पूरा हो सके.
   शिलचर रेलवे स्टेशन की भोगोलिक स्थिति भिन्न होने के कारण अग्रतला से बहुत सी रेल बदरपुर से ही होकर आती जाती है. रेलवे तथा एयरपोर्ट अथोरिटी के नियमानुसार ही रेल एवं हवाई जहाज आने जाने का रुट तय करती है लेकिन  हमने सदैव बराकघाटी के लिए प्रयत्न किया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल