फॉलो करें

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा बरपेटा रोड द्वारा स्थापना दिवस का पालन

290 Views

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा बरपेटा रोड ने मारवाड़ी सम्मेलन का 86 वां स्थापना दिवस जो कि 25 दिसंबर को मनाया जाता है, उसका पालन किया। यह कार्यक्रम 23 दिसंबर को स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन वरिष्ठ आदर्श मातृशक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित टैलेंट शो एवं फैंसी ड्रेस के विजेता बच्चों को भी प्रमाण पत्र सहित पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ आदर्श मातृशक्ति सम्मान के अंतर्गत हमारे समाज के सभी वर्गों के वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया जिनके नाम इस प्रकार हैं विमला देवी चौधरी, मैना देवी शर्मा, सुमित्रा देवी जैन ,सुशीला देवी पोद्दार ,जमुना देवी राठी एंव रतनी देवी बोथरा।

यह कार्यक्रम अध्यक्षा सीता देवी हरलालका की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम आए हुए वरिष्ठ मातृशक्ति का फुलाम गमछा से अभिवादन करके उन्हें मंचासीन किया गया ।फिर दीप प्रज्वलन किया गया जिसे सीता हरलालका, विजयलक्ष्मी बोथरा ,सविता जाजोदिया ,शशि बोथरा और सुनीता जैन ने मिलकर किया । उसके तुरंत बाद गणेश वंदना हुई जिसकी प्रस्तुति मृदुला महेश्वरी, अलका मोर ,किरण सोनी, रितु चौधरी एवं रिंकू खेमका ने दी । वरिष्ठ मातृशक्ति को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया तथा समिति की अध्यक्ष सीता देवी हरलालका ने उन सभी के सम्मान में उनकी जीवनी के ऊपर प्रकाश डालते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए।

सह सचिव सुनीता जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी जी बोथरा ने भी अपने भाव प्रकट किए । सम्मानित सभी वरिष्ठ मातृशक्ति ने भी उनको सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देते हुए दो शब्द कहें । सविता जैन ने बहुत ही सुचारू रूप से कार्यक्रम का संचालन किया । इस कार्यक्रम में सचिव इस्मिता शर्मा का पूरा पूरा योगदान रहा तथा राधा गिनोरिया का भी पूर्ण सहयोग रहा ।अंत में सम्मानित वरिष्ठ मातृशक्ति एवं विजेता बच्चों के साथ आए अतिथि गण समेत सभी को अल्पाहार दिया गया ।इस कार्यक्रम में समिति के सदस्यों की भी बड़ी अच्छी संख्या में उपस्थिति थी। कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा तथा सभी ने इस सराहनीय कार्य की बहुत प्रशंसा की। इस आशय की जानकारी प्रचार मंत्री मृदुला माहेश्वरी ने प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल