फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच, शिलचर में करेगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर

306 Views

मारवाड़ी युवा मंच, शिलचर राष्ट्रभाषा विद्यापीठ शिलांग पट्टी शिलचर में 6 से 8 मार्च तक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन करने जा रहा है। आज उपरोक्त जानकारी एक पत्रकार वार्ता में मंच के पदाधिकारियों ने प्रदान की। उक्त तीन दिवसीय शिविर में जिनका किसी एक्सीडेंट में, या पोलियो के कारण या अन्य किसी कारण से पाँव नही है, या कमजोर हो गया है, राजस्थान के जयपुर से आ रहे 4 डॉक्टर्स के द्वारा कृत्रिम अंग तैयार करके ऐसे लोगों के लगाया जाएंगा, जिससे ये लोग सामान्य जीवन जी सके। कृत्रिम पैर लगाने के पश्चात व्यक्ति खेल सकता है, नृत्य कर सकता है, साइकिल चला सकता है, पहाड़ चढ़ सकता है, अपने दैनिक जीवन की आवश्यकताएं पूरी कर सकता है। महासचिव ने बताया कि सौ से अधिक आवेदन हमारे पास आ गए। उन्हें माप के अनुसार कृत्रिम पैर दिए जायेंगे। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शिलचर में चौथा कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा हमें सहयोग मिला है ताकि चिकित्सा संबंधी आवश्यकताओं के लिए कोई कमी ना रहे। संगठन सचिव मनिष कुमट ने बताया कि हमें राज्य स्तर पर कोविद मे प्लाज्मा दान, संपूर्ण अंगदान, दो नेत्रदान, विशेष शाखा संगठन सहित पांच बेस्ट अवार्ड मिले हैं, जिसमें मुख्यमंत्री से भी विचार विमर्श करने का अवसर मिला।

6 से 8 मार्च 2021 तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से शिविर प्रारंभ होगा। शिलचर के बाहर से आने वालों के लिए निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है। रेजिस्ट्रेशन लिंक https://bit.ly/2H2Z39B पर 5 मार्च तक पंजीकरण किया जा सकता है। मारवाड़ी युवा मंच ने जनसाधारण से तीन प्रकार से सहयोग करने की अपील की है, पहला कृत्रिम अंग स्पॉन्सर करके, दूसरा जिनको आवश्यकता है ऐसे लोगों का पंजीकरण कराकर और तीसरा सीधे शिविर में सहयोग करके। कोराना महामारी के चलते अर्श शिविर बाद में किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में शिविर के संयोजक संजय नाहटा, सहसंयोजक भारत दुग्गड़, सचिव निशांत जैन तथा कोषाध्यक्ष ललित बोथरा, संगठन मंत्री मनीष कुमत, हरीश काबरा, संजय सुराणा एवं सलाहकार कमल शारदा आदि उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल