फॉलो करें

माहेश्वरी सभा ने कावङ यात्रा की साहित्य मित्र ने चिकित्सा सेवा

49 Views

माहेश्वरी सभा सचिव एवं संयोजक ओमप्रकाश तापङिया जितेंद्र राठी हरीश काबरा तथा विकास सारदा के लंबे प्रयास से 125 लोगों को कावङ यात्रा करने के लिए घाघरा नदी श्रीकोना से जल लेकर संगीतमय वातावरण में भव्य कावङ यात्रा की तथा नृसिंह अखाड़ा में जलाभिषेक किया सामूहिक आरती के बाद 250 कावङियों के साथ आमंत्रित अतिथियों ने अल्पाहार किया। कावङ एवं अन्य सामान राजेन्द्र बुङाकिया रास्ते में बिमल अग्रवाल ने जलसेवा संगीतमय रथ गिरजा शंकर अग्रवाल साहित्य मित्र संस्था ने चिकित्सा सेवा तथा युवा समाजसेवी ललीत बोथरा ने अल्पाहार प्रदान किया। सभी का आभार माहेश्वरी सभा ने किया।

     साहित्यमित्र संस्था ने मंदिर के सामने चिकित्सा शिविर लगाया जिसमें कावङियों की चिकित्सा सेवा की तथा श्याम सुंदर अखाड़ा से पांव धोने के लिए बाल्टियों में पानी लाकर सभी कावङियों के पांव धोये  तथा मरहम पट्टी की ताकि अग्रवाल जाग्रति मंच के हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में मंदिर परिसर गंदा ना हो इसमें दर्जनों भक्तों ने सेवा प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल