फॉलो करें

योगी और अमित शाह के भाषणों से घबराई कांग्रेस, चुनाव आयोग में कर दी ऐसी शिकायत

59 Views

कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में निराधार और झूठे बयान देने का आरोप लगाते हुए उनके प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है

कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में निराधार और झूठे बयान देने का आरोप लगाते हुए उनके प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से (भारतीय जनता पार्टी) भाजपा नेताओं की शिकायत करने के बाद शुक्रवार को यहां आयोग के कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा, हमने गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा के इन नेताओं कांग्रेस पर सांप्रदायिक होने का निराधार आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग उन्हें कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने से रोके।उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान जो आपत्तिजनक, पक्षपातपूर्ण, सांप्रदायिक, आधारहीन और झूठी बयानबाजी की है उसकी शिकायत आयोग से की गई है। इन गलत बयानबाजी को लेकर विशेष रूप से केन्द्रीय गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज कराई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के इन नेताओं ने बयान दिया है कि कांग्रेस यदि कर्नाटक में सत्ता में आती है तो वह प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों की भी जेलों से रिहाई कराएगी। उनका कहना था कि भाजपा नेताओं ने जो बयानबाजी की है वह निराधार, द्वेषपूर्ण और गलत है। भाजपा नेताओं ने झूठी बयानबाजी की है और उनके बयानों का कोई आधार नहीं है।सिंघवी ने कहा कि इस तरह से चुनाव जीतने के लिए क्षुद्र बयानबाजी करके चुनावी फायदा लेने का प्रयास किया जाता है और भाजपा नेताओं ने यही किया है। उन्होंने कहा “हमने इस तरह के बयान देने वाले नेताओं द्वारा प्रचार किए जाने पर प्रतिबंध लगाने और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।”

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल