फॉलो करें

रामनवमी के दिन परीक्षा स्थगित करने का साहित्य समिति ने ज्ञापन भेजा

54 Views

हालही में विशेष कारण वश असम सरकार द्वारा सेवा के अन्तर्गत होनेवाले माध्यमिक के सामान्य विज्ञान विषय का परीक्षा जो १३ मार्च को था उसे निरस्त करते हुए उस परीक्षा को ३० मार्च को निर्धारित किया गया है।

पर चुंकि ३० मार्च को राम नवमी का त्यौहार है,जो हिन्दी भाषी समाज का एक पावन पर्व है। इसके अलावा हिन्दू समाज द्वारा बासन्ती पूजा का भी आयोजन किया जाता है।

इस कारण असम सरकार से एक ज्ञापन द्वारा अनुरोध किया गया कि ३० मार्च के परीक्षा के लिए कोई दुसरा तारीख निर्धारित किया जाए।असम सरकार के मुख्यमंत्री को सम्बोधित 

इस ज्ञापन को कछाड़ जिलाधीश के माध्यम से प्रदान किया गया।

इसका प्रतिलिपि असम के राज्यपाल तथा शिक्षा मंत्री को भी भेजा गया।

ज्ञापन प्रदान में बराक हिन्दी साहित्य समिति के तरफसे उपस्थित थे अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा, उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू, महासचिव दुर्गेश कुर्मी,सह सचिव अपर्णा तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार कुर्मी,कार्यालय सचिव प्रमोद कुमार जायसवाल और सुवचन ग्वाला।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल