फॉलो करें

राष्ट्रीय सनातन सेना की जूम एप पर मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न

177 Views
आज दोपहर 3:00 बजे राष्ट्रीय सनातन सेना के *राष्ट्रीय महासचिव श्री गौरव द्विवेदी जी* के द्वारा आहूत की गई जूम एप पर मीटिंग का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें 31 उच्च पदाधिकारियों ने भाग लिया इसमें से 20 से 24 राज्यों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भाग लिए । जिसमें पूर्व में निर्धारित किए गए मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संगठन के इस जूम मीटिंग का संचालन *माननीय राष्ट्रीय सचिव श्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी जी* कर रहे थे । मीटिंग की *अध्यक्षता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज दुबे* जी ने किया । संगठन के विस्तार हेतु पदाधिकारी एवं सदस्य के *स्टार प्रचारक* बनने एवं संगठन में अधिक सदस्यों को जोड़ने का प्रोत्साहन का कार्य संगठन के *राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा* जी ने किया ।
इस जूम मीटिंग में शामिल होने वाले पदाधिकारियों में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ *श्री जयेश शाह जी*, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ *श्रीमती यामिनी गोस्वामी जी*, राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्रेड यूनियन प्रकोष्ठ *श्री रघुनंदन सिंह* जी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिल्म प्रकोष्ठ *श्री रतन सिंह मयाल* जी राष्ट्रीय महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ *श्री शुभाशीष देव नाथ* जी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य प्रकोष्ठ *इंजीनियर आलोक श्रीवास्तव* जी, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आसाम से *श्रीमती नीलम गोस्वामी* जी, प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ आसाम से *श्रीमती सीमा कुमार जी* , प्रदेश महासचिव मुख्य पोस्ट आसाम से *श्री चंद्रभान ग्वाला* जी, राजस्थान प्रदेश सह सचिव *श्रीमती पिंकी जसपाल नेगी* जी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष *वैद्य श्री मनोज शर्मा* जी, मुख्य प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश से *श्री विपिन राली जी*, दिल्ली प्रदेश से *श्री अच्छे लाल दुबे जी*, उत्तराखंड हरिद्वार से *नीलम शर्मा जी* जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दौसा राजस्थान से *श्री लोकेश सैनी जी* , जिला संगठन महामंत्री युवा प्रकोष्ठ *श्री पवन सैनी जी*, प्रयागराज जिला उपाध्यक्ष मुख्य प्रकोष्ठ *श्री शिवाकांत शर्मा जी*, बन्टी मिश्रा जी, विष्णु बाजपेयी जी, गगन बजाज जी शामिल रहे I
अंत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय मनोज दुबे जी की अनुमति से माननीय राष्ट्रीय सचिव श्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी जी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जूम मीटिंग का समापन किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल