फॉलो करें

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को संभव, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस

35 Views

नई दिल्ली. कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो सकता है. दरअसल, चुनाव आयोग ने बताया है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान शनिवार को करेगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर तीन 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इससे पहले आयोग ने चुनाव आयुक्तों के साथ बैठक की है.

आज ही नए चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाला है. जिन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है उनमें ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. 2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी. आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल