फॉलो करें

वनबंधु परिषद शिलचर चेप्टर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एकल अभियान के 12 श्रेष्ठ आचार्यों को सम्मानित किया गया

51 Views
वनबंधु परिषद शिलचर चेप्टर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एकल अभियान के बराकघाटी एवम त्रिपुरा भाग के 12 श्रेष्ठ आचार्यों को सम्मानित किया गया। सभी आचार्यों को मान पत्र, मिठाई तथा पोशाक भेंट की गयी। चैप्टर अध्यक्ष बुधमल बैद ने दीप प्रज्वलन करने के पश्चात आये हुए सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए शिक्षक दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने डाक्टर रंजन सिंह, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दक्षिण पूर्व प्रान्त प्रचारक गौरांग राय, विश्व हिंदू परिषद दक्षिण पूर्वप्रान्त की उप सभापति श्रीमती सुमिता चौधरी एवं समाजसेवी विरेन्द्र जैन मंचासीन थे।
चैप्टर समिति के अन्य सददस्यों में कन्हैया लाल सिंगोदिया (कार्यकारी अध्यक्ष), देवज्योति घोष(उपाध्यक्ष), सौमित्र चक्रवर्ती(संगठन मन्त्री), दिलीप जैन (सहसचिव), युगल किशोर त्रिपाठी, बंशी लाल भाटी, अरुण महतो, अतिन्दर विजय चौधुरी, केतन सिंगोदिया, चेप्टर महिला समिति अध्यक्षा श्रीमति हेमलता सिंगोदिया, सचिव श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती शशि जैन, पुर्णकालिन कार्यकर्ताओं में सुब्रत पाल, बाबुल नुनिया, सपन ग्वाला, राजेश हजाम, दीपंकर दास, राजू कुर्मी, मोंटी रानी कोर आदि उपस्थित थे।
कार्यकर्म का संचालन चैप्टर सचिव प्रमोद शर्मा ने किया। दोपहर का सहभोज करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल