फॉलो करें

विद्या भारती के प्रथम स्कूल ऑन व्हील्स का राज्यपाल अनुसुइया ने किया शुभारम्भ।

20 Views

विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र की योजना से शिक्षा की जागरूकता एवं प्रसार की दृष्टि से स्कूल ऑन व्हील्स का शुभारम्भ गुवाहाटी से किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया म्यूचल फण्ड के सीएसआर सहयोग से प्राप्त स्कूल बस में लाइब्रेरी, डिजिटल शिक्षा हेतु कंप्यूटर उपकरण एवं शैक्षणिक सामग्री से युक्त स्कूल ऑन व्हील्स को नेड्फी चेयरमैन पीवीएसएलएन मूर्ति, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विंसेंट एमडी, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री केएन रघुनंदन, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के सचिव डॉ. जगदींद्र रॉयचौधुरी ने गुवाहाटी से फ्लैग ऑफ़ कर रवाना किया।

बाल विद्या मंदिर पैलेस कंपाउंड, इम्फाल में आयोजित समारोह में मुख्यअतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, विशिष्ट अतिथि मणिपुर सरकार के मुख्य सचिव श्री विनीत जोशी, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, शिक्षा विकास समिति मणिपुर के अध्यक्ष वाई. खगेन सिंह उपस्थित रहे। मणिपुर राज्यपाल उइके द्वारा स्कूल ऑन व्हील्स का विधिवत शुभारम्भ किया गया। उन्होंने विद्या भारती द्वारा किये गए इस प्रयास की सराहना की। मणिपुर में हुई हिंसा में विस्थापित बच्चों के लिए शिविर में शिक्षा उपलब्ध हो इस हेतु स्कूल ऑन व्हील्स के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से डिजिटल शिक्षा व औपचारिक शिक्षा प्रदान करने के साथ छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया जायेगा। स्कूल ऑन व्हील्स का उदेश्य है की किसी भी प्रकार से बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे। समारोह में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल