फॉलो करें

विश्वनाथ चारिआलि राष्ट्रभाषा प्रबोध विद्यालय परिचालना समिति का पांचवा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

57 Views

विश्वनाथ चारिआलि, 26 सितंबर: विश्वनाथ जिले में राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में जुड़े अग्रणी शैक्षणिक संस्थान विश्वनाथ चारिआलि राष्ट्रभाषा प्रबोध विद्यालय परिचालना समिति का आज पंचम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर पांचवा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया| कोरोना प्रोटोकॉल के तहत विश्वनाथ चारिआलि के आमबाड़ी में स्थित संस्थान के प्रागंण में प्रातः 10 बजे संचालन समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया| ध्वजारोहण स्थल में उन्हें एक फुलाम गामोछा से समिति के सलाहकार बजरंग रोनियार ने स्वागत किया |

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय विद्यालय आमबाड़ी के प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण पांडे द्वारा किया गया | इसके बाद स्थापना दिवस समारोह के संबंध रखकर मूल सभा का आयोजन किया गया | सभा के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह के अध्यक्षता में आयोजित सचिव संतोष कुमार महतो ने सभा का उद्देश्य व्याख्या की | उद्देश्य व्याख्या में सचिव संतोष कुमार महतो ने कहा आज हमारा संस्थान का 5 वर्ष पूरा हो रहा है, इस 5 वर्ष में संस्थान ने हिंदी के विकास में काफी सराहनीय कदम उठाए हैं और आगे भी निरंतर हिंदीतर भाषी के विद्यार्थियों को हिंदी के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे|

सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करने के बाद विश्वनाथ महाविद्यालय के हिंदी विभाग के आचार्य गीता वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर सभा का शुभारंभ किया| सभा में उपस्थित संस्थान के सलाहकार विनोद कुमार गुप्ता , सुरेंद्र कुमार साहनी ,आमंत्रित अतिथि विश्वनाथ महाविद्यालय के हिंदी विभाग के आचार्य गीता वर्मा और विश्वनाथ जिला राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सचिव नागेश गुप्ता ने समिति के 5 वर्ष से हिंदीतर भाषा -भाषी विद्यार्थी को हिंदी भाषा का ज्ञान देना और हिंदी परीक्षा संचालन करना राष्ट्रसेवा के ऊपर प्रकाश डालें |

इसके बाद आमंत्रित अतिथि गीता वर्मा को असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा प्रकाशित हिंदी- असमिया शब्दकोश और संस्थान की पत्रिका महाबाहु दर्पण से सम्मानित किया गया| सभा में संस्थान के सलाहकार मनीषा पाल ने स्वरचित हिंदी कविता पाठ कर एक साहित्यिक परिवेश का सृजन किया| सभा में संस्थान के सलाहकार सत्य प्रकाश गुप्ता ,बजरंग रौनियार, मनीषा पाल ,सदस्या बंदना दास, कल्पना पाल, धरित्री रॉय बरुआ, अध्यापिका रूमी प्रभा दास, पूर्वी बोरा, अध्यापक संजय गुप्ता के अलावा विद्यार्थी मौजूद थे |सभा के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि यह संस्थान 5 वर्ष से हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में बहुत ही सराहनीय कार्य की है और यहां से हर वर्ष विद्यार्थी परीक्षा देकर हिंदी के रोजगार में कार्य करते हैं | अंत में सचिव संतोष कुमार महतो ने उपस्थित सभी को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रगान से समा भंग की|

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल