फॉलो करें

विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा हवन यज्ञ के साथ मनाया गया गोपाष्टमी महापर्व

59 Views

विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा मनाया गया गोपाष्टमी महापर्व हवन यज्ञ के साथ राधा कृष्ण गो एवं कृषि अनुसंधान केन्द्र गौशाला गड़चूक में सम्पन्न हुआ। हवन के प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह कोषाध्यक्ष नटवरलाल अग्रवाल जी के नेतृत्व में और समाज गुवाहाटी महेंद्र राजपूत व हरि मुंदड़ा जी गौशाला संचालक, गो प्रेमी प्रभु दयाल जी के द्वारा, अजीत  गोस्वामी ने संपन्न कराया। हवन में कृष्ण कुमार गोयनका जी, उमेश चन्द्र पोरवाल, सुरेन्द्र गोयल, रवि गोयल, व श्रीमती गोयल व अंकुर बेजवरुआ जी मनोज बरुआ जी आदि उपस्थित थे।
विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग द्वारा गोपाष्टमी कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं के बंधुओं का सभी गौ प्रेमी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ। विवेकानंद केंद्र से प्रांत प्रमुख मीरा दीदी, इस्कॉन प्रभ स्वामी, विश्व हिंदू परिषद दिवाकर बोरा जी, विधान चंद्र देवराज, चंदन रावा, लकी दत्त गोगोई, पृथु जी, राधेश्याम तिवारीजी, अग्रवालजी, अनिल रणवाजी, कपिल गोयलजी, दीपक बंसल जी, विनय ठाकुरियाजी, चिंटू शर्माजी, मनोज बेजबरुआजी, विनोद क्याल, कृष्ण कुमार शर्माजी, नटवर अग्रवाल,  माणिक अग्रवाल,  आर्यसमाज प्रतिनिधि महेंद्र राजपूत, हरी मूंदड़ा, पंचगव्य चिकित्सा प्रमुख अमित, ममता मिश्राजी, ज्योति पुरोहितजी, अंजूमा चक्रवर्तीजी, मनोज डेका आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंच संचालन अंकुर बेजबरुआजी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभु दयाल सिवोटियाजी, मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण शर्माजी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर गौरव त्रिवेदीजी आई आई टी गुवाहाटी, इस्कॉन प्रभु स्वामीजी, गोरक्षा केंद्रीय मंत्री उमेश पोरवालजी, बजरंगदल राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी जी, राष्ट्रीय सह संयोजक नारायण जी आदि की उपस्थिति में बहुत ही गौरवशाली कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रवास पर गुवाहाटी पहूंचे बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक मा. सोहन सोलंकी जी व राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्य नारायण जी गोपाष्टमी महापर्व में उपस्थित हुए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल