फॉलो करें

शब्दों की धार का लोकार्पन

240 Views

तिनसुकिया, 23जनवरी ( मनोज कुमार ओझा )धेमाजी पुस्तक मेले में आज सिलापथार के युवा कवि मुकेश सिंह की प्रथम काव्य संग्रह शब्दों की धार का विमोचन हुआ। प्रसिद्ध असमिया लेखिका विनीता गाड़ोदिया तथा निवेदिता हन्दिकै ने किया। उक्त कार्यक्रम में धेमाजी के प्रतिष्ठित व्यवसायी उमेश खंडेलिया, दर्पण की भाषा के आविष्कर्ता ड० उत्तम दास, सिमेन चापरी कॉलेज के प्रध्यापक ड० देवजीत दासगुप्ता, धेमाजी जिला अखिल असम छात्र संघ के धेमाजी जिले के साहित्य संपादक देवेन डेका, विवेकानंद केंद्र विद्यालय धेमाजी शाखा के प्रधानाचार्य लीला नारायण गोस्वामी, अखिल असम छात्र संघ के केंद्रीय समिति के सहायक सचिव उत्पल शर्मा उपस्थित रहे।

पुस्तक का विमोचन करते हुए विनीता गाड़ोदिया ने असम के छोटे से इलाके के रहनेवाले असम संतान कवि मुकेश सिंह को महाराष्ट्र के नागपुर की प्रकाशन संस्था नॉवेल नॉगेट द्वारा पुस्तक प्रकाशित किये जाने पर बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने शब्दों की धार में प्रकाशित मुकेश सिंह की माधवदेव शीर्षक कविता का पाठ करते हुए पुस्तक के विमोचन की घोषणा की। यहां उल्लेखनीय है कि श्री मुकेश सिंह असम के धेमाजी जिले के सिलापथार शहर वासिंदा हैं और उनकी कविताएं तथा आलेख देश की विभिन्न राष्ट्र एवं प्रादेशिक अखबारों में प्रकाशित होती रहीं हैं। वे हिन्दी साहित्य के अनन्य उपाशक के तौर पर हिन्दी के विकास के लिए प्रयासरत हैं। उनकी यह पुस्तक शब्दों की धार ओनलाइन स्टोर अमेजन और फिल्पकार्ट पर उपलब्ध हैं, जहां से पाठक इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल