फॉलो करें

शिलकुड़ी में 22 श्रमिक कोरोना पाजिटिव, प्रबंधन श्रमिकों की चिकित्सा में कर रही है सारी खर्च

247 Views

प्रे. सं. शिलचर, 23 मई: शिलकुड़ी चाय बागान के अन्तर्गत दुर्गाकोना एवं धरमखाल चाय बागान के कुल 22 श्रमिक पाजीटिव पाए गये हैं। गुरुवार को शिलकुड़ी चाय बागान के अस्पताल में धरमखाल और दुर्गाकोना चाय बागान से कुल 275 श्रमिकों की कोबिद 19 की जांच की गयी जिसमें 20 श्रमिक पाजिटिव पाए गयें । इसके बाद शुक्रवार को दुर्गाकोना चाय बागाव के 75 श्रमिकों को कोबिद टेस्ट करने पर 2 लोग पाजिटिव मिले। दो दिनों में कुल 22 श्रमिक कोरोना पाजिटिव पाए गये। जिसमें 13 महिला व 9 पुरुष श्रमिक शामिल है। सभी 22 श्रमिकों को दुर्गाकोना एलपी स्कुल के कन्टेन्मेन्ट जोन में रखा गया। शिलकुड़ी चाय बागान के मालिक एन के बागला के निर्देश पर शिलकुड़ी चायबागान के वरिष्ठ प्रबंधक यू पी सिंह ने कन्टेन्मेन्ट जोन में पाजिटिव श्रमिकों को रखने के लिए सारा बन्दोबस्त करवाएं। वरिष्ट प्रबंधक यू पी सिंह ने बताया कि शिलकुड़ी चाय बागान प्रबंधन के तरफ से सभी पाजिटिव श्रमिकों के रहने के लिए बेड, गड्डा, बेडसीट, तकिया, गरम पानी, साबुन दिया गया है।

श्रमिकों को सुबह का नास्ता में ब्रेड, जेम और चाय दिया जा रहा है। दिन में लंच, शाम 5 बजे चाय, बिस्किट, फिर रात को डीनर दिया जा रहा है। सभी के चिकित्सा हेतु धरमखाल चाय बागान कम्पान्डर को रखा गया है जो सभी पर नजर बनाए हुए हैं। बागान के तरफ से रसोई तैयार करने के बबूर्ची, और पानी उपलब्ध कराने के लिए श्रमिक रखा गया है। कोबिद प्रोटोकाल के तहत पीपीई कीट पहनकर पाजिटिव मरीजों को खाना – पीना दिया जा रहा है, वरिष्ठ प्रबंधक यू पी सिंह दिन में तीन बार उपस्थित होकर पाजिटिव श्रमिकों की निगरानी कर रहे हैं । पाजिटिव श्रमिक जल्द ही स्वस्थ हो इसके लिए श्री सिंह ने ईश्वर से कामना किया। श्री सिंह ने और कहा कि शिलकुड़ी एम ई स्कूल को भी एक दो दिन मेंकान्टेन्टमेंट जोन घोषित किया जायेगा ताकि स्थानीय पाजिटिव श्रमिकों को वहां पर रखा जा सके। कुल मिलाकर श्रमिकों की जान बचाने के शिलकुड़ी चाय बागान प्रबंधन शत प्रतिशत खर्च कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल