फॉलो करें

शिशु शिक्षा समिति ,असम द्वारा युगल किशोर और रामदूलारी मालपानी स्मृति मेधा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा 

104 Views
हाईस्कूल शिक्षान्त परीक्षा मेें विद्या भारती ,अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के संवद्ध शिशु शिक्षा समिति असम के अन्तर्गत शंकर देव शिशु निकेतन समूह के 5 शिक्षार्थी ने शीर्ष 10 स्थानों के भीतर स्थान लाभ करने के लिए सक्षम हुए है। नवम स्थान में विदिशा नाथ, शंकरदेव शिशु निकेतन, चराइवाही, दशम स्थान में कोस्तभज्योति नाथ, शंकरदेव विद्या निकेतन मरिगाव, दिव्यज्यति लहकर, शंकरदेव शिशु निकेतन और देवेन्द्र चन्द्र प्रभा विद्या निकेतन, नलवारी, धृतिस्मिता डेका, शंकरदेव शिशु निकेतन और देवेन्द्र चन्द्र प्रभा विद्या निकेतन ,नलवारी और अनुराग वराह, शंकरदेव शिशु निकेतन, वनगाव। इसके अलावा डिष्टिंसन 1086, स्टार नम्वर प्राप्त किया 1374।
    आगामी 13 जुन के सुबह 10 बजे से गुवाहाटी के दिसपुर स्थित गड़काप्तानि विभाग के प्रेक्षागृह में शिशु शिक्षा समिति ,असम के ओर से इस सभी छात्रों को युगल किशोर और रामदूलारी मालपानी स्मृति मेधा पुरस्कार, 2020 प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा 100% सफलता प्राप्त शिशु शिक्षा समिति के अन्तर्गत निकेतनो के सभी आचार्यो को अभिनन्दन और सम्वर्धना किया जायेगा, इसके बारे मे अवगत किया है शिशु शिक्षा समिति ,असम के प्रचार सचिव अजय कुमार वोरा, मुरुडेश्वर गोस्वामी और शान्ति राम ठाकुरीया ने।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल